ETV Bharat / city

वाराणसी: रेलवे के रिटायर्ड अफसर की हत्या, घर से जेवरात और नगदी लूटकर फरार हुए बदमाश - वाराणसी समाचार हिंदी में

वाराणसी में शुक्रवार को लूट का विरोध करने पर रेलवे के रिटायर्ड अफसर की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. उनके घर से जेवरात और नगदी लेकर बदमाश फरार हो गये.

etv bharat
varanasi retired railway officer murder
author img

By

Published : May 21, 2022, 9:29 AM IST

वाराणसी: रामनगर क्षेत्र के शिव विहार कालोनी में शुक्रवार को अक्षयवर नाथ वर्मा (67) के घर में लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाश पहुंचे. लूट का विरोध करने पर उन्होंने अक्षयवर नाथ वर्मा की हत्या कर दी. बदमाश घर से जेवर और नकदी साथ ले गए. फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची रामनगर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

पुलिस का कहना है कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश और बुजुर्ग शायद परिचित थे. घर में टेबल पर पानी से भरे तीन ग्लास और प्लेट में मिठाई और नमकीन रखी थी. पुलिस बुजुर्ग के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.

रामनगर क्षेत्र के शिव विहार कॉलोनी में रहने वाले अक्षयवर नाथ वर्मा की पत्नी मंजू देवी की दो महीने पहले बीमारी के कारण मौत हो गई थी. उनका इकलौता बेटा विक्की और छोटी बेटी मोना एनसीआर में नौकरी करते हैं. बड़ी बेटी सोना की शादी हो चुकी है. इस वजह से अक्षयवर नाथ अपने घर में अकेले ही रहते थे. अपने तीन मंजिला मकान के एक हिस्से में उन्होंने किरायेदार भी रखे थे.

किरायेदार और पड़ोसियों के अनुसार दिन में दो-तीन लोग अक्षयवर नाथ वर्मा को आवाज देकर बुला रहे थे. इसके बाद उन्होंने लोगों को घर में अंदर बुला लिया. इसके बाद किसी ने ध्यान नहीं दिया. वारदात की जानकारी तब हुई, जब देर शाम अक्षयवर नाथ के घर पर एक जानने वाले पहुंचे. वो मकान के बाहर खड़े होकर आवाज देने लगे, तो अंदर से कोई बाहर नहीं आया. तब किरायेदार अक्षयवर का दरवाजा खटखटाने गए, तो दरवाजा बाहर से बंद मिला. दरवाजा खोलकर अंदर जाने पर किरायेदार के होश उड़ गए. अक्षयवर खून से लथपथ पड़े हुए थे. घर में सामान बिखरा हुआ था . किरायेदारों और पड़ोसियों की सूचना पर रामनगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
ये भी पढ़ें- टोल टैक्स मांगने पर भाजपा नेता के समर्थकों ने दौड़ा-दौड़कार पीटा, अंधाधुंध फायरिंग होने पर जान बचाकर भागे टोलकर्मी



रामनगर थाना प्रभारी अश्वनी कुमार पांडेय ने बताया कि बुजुर्ग के बेटे को घटना की सूचना दे दी गई है. फिलहाल यह पता नहीं लग पाया है कि बदमाश कितना जेवर और नकदी लूटकर ले गए हैं. क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और सर्विलांस की मदद से जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

वाराणसी: रामनगर क्षेत्र के शिव विहार कालोनी में शुक्रवार को अक्षयवर नाथ वर्मा (67) के घर में लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाश पहुंचे. लूट का विरोध करने पर उन्होंने अक्षयवर नाथ वर्मा की हत्या कर दी. बदमाश घर से जेवर और नकदी साथ ले गए. फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची रामनगर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

पुलिस का कहना है कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश और बुजुर्ग शायद परिचित थे. घर में टेबल पर पानी से भरे तीन ग्लास और प्लेट में मिठाई और नमकीन रखी थी. पुलिस बुजुर्ग के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.

रामनगर क्षेत्र के शिव विहार कॉलोनी में रहने वाले अक्षयवर नाथ वर्मा की पत्नी मंजू देवी की दो महीने पहले बीमारी के कारण मौत हो गई थी. उनका इकलौता बेटा विक्की और छोटी बेटी मोना एनसीआर में नौकरी करते हैं. बड़ी बेटी सोना की शादी हो चुकी है. इस वजह से अक्षयवर नाथ अपने घर में अकेले ही रहते थे. अपने तीन मंजिला मकान के एक हिस्से में उन्होंने किरायेदार भी रखे थे.

किरायेदार और पड़ोसियों के अनुसार दिन में दो-तीन लोग अक्षयवर नाथ वर्मा को आवाज देकर बुला रहे थे. इसके बाद उन्होंने लोगों को घर में अंदर बुला लिया. इसके बाद किसी ने ध्यान नहीं दिया. वारदात की जानकारी तब हुई, जब देर शाम अक्षयवर नाथ के घर पर एक जानने वाले पहुंचे. वो मकान के बाहर खड़े होकर आवाज देने लगे, तो अंदर से कोई बाहर नहीं आया. तब किरायेदार अक्षयवर का दरवाजा खटखटाने गए, तो दरवाजा बाहर से बंद मिला. दरवाजा खोलकर अंदर जाने पर किरायेदार के होश उड़ गए. अक्षयवर खून से लथपथ पड़े हुए थे. घर में सामान बिखरा हुआ था . किरायेदारों और पड़ोसियों की सूचना पर रामनगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
ये भी पढ़ें- टोल टैक्स मांगने पर भाजपा नेता के समर्थकों ने दौड़ा-दौड़कार पीटा, अंधाधुंध फायरिंग होने पर जान बचाकर भागे टोलकर्मी



रामनगर थाना प्रभारी अश्वनी कुमार पांडेय ने बताया कि बुजुर्ग के बेटे को घटना की सूचना दे दी गई है. फिलहाल यह पता नहीं लग पाया है कि बदमाश कितना जेवर और नकदी लूटकर ले गए हैं. क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और सर्विलांस की मदद से जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.