वाराणसी: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में विकास की कोई कसर न रहे, इसके लिए काशी की जनता का वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने हमेशा ख्याल रखा है. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी वाराणसी को विकास की प्राथमिकता पर ही रखते हैं, चाहे कोरोना की दूसरी लहर में काशी में ऑक्सीजन, बेड, या दवाओं की व्यवस्था हो, वैक्सीनेशन हो हर तरफ उन्होंने ध्यान दिया है.
वाराणसी में रख-रखाव के अभाव में टूटी सड़कें हुकुलगंज क्षेत्र की सड़क पर हैं गड्ढेवाराणसी के हुकुलगंज क्षेत्र की सड़क खराब हो चुकी है. यहां गाड़ियां सड़क पर हुए गड्ढों में फंस जाती हैं. वहीं पाइप लीकेज की भी समस्या सड़कों पर बनी हुई है. ऐसे में इन रास्तों से गुजरने वाले राहगीर इन गड्ढों से मुश्किलों से गुजरते हैं.
खराब सड़क के ज़िम्मेदार संबधित अधिकारीवहीं इस संबंध में बात करते हुए क्षेत्रीय नागरिक सुनील कुमार सौरभ बताते है कि सड़क पर ये गढ्ढे पिछले छः माह से है इन गढ्ढो को बनाया जाता है लेकिन सड़क पर जल लिकेज की वजह से ये फिर तैयार हो जाते है.वहीं उन्होंने कहा कि इन गढ्ढो के सही न होने की ज़िम्मेदार विभागीय अधिकारी है.क्योंकि जब देखो पीडब्ल्यूडी के अधिकारी बोलते है कि आरटीओ परमिशन दे नही रहा तो वहीं जलकल बोलता है कि पीडब्ल्यूडी परमिशन नही दे रहा है.इन तीनो विभाग की हिलावली ही हो रही है।
आए दिन होती हैं दुर्घनाएंस्थानीय दुकानदार बब्लू श्रीवास्तव ने कहा कि ये रोड काफी ज्यादा खराब है .आए दिन दुर्घनाएं होती हैं. अभी दो दिन पहले इस सड़क के गड्ढे की वजह से ऑटो पलटी थी. इसी रास्ते से अधिकारी भी होकर जाते हैं, लेकिन अभी तक सड़क जस की तस है.
राहगीर होते है परेशानस्थानीय दुकानदार कलीमुद्दीन ने कहा कि लगभग साल भर से ये सड़क खराब है. हम लोगों को दुकान पर बहुत दिक्कत होती है. आए दिन इन गढ्ढों की वजह से राहगीरों की गाड़ियां पलटती हैं. ट्रॉली व रिक्शा वालों के साथ सभी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सड़कों के गड्ढों को पाट दिया जाता है. लेकिन फिर गिट्टियां छिटक जाती हैं और फिर ये गड्ढे हो जाते हैं.
सुनिए हुकुलगंज के पार्षद ने क्या कहा
हुकुलगंज की खराब सड़क और सड़कों पर गड्ढों को लेकर हुकुलगंज वार्ड के पार्षद बृजेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि ये रोड पीडब्ल्यूडी की है. हमारी बात संबंधित विभाग के अधिकारियों से हुई है.अधिकारी से वार्ता होती है तो वो आकर देखते है.लेकिन समस्या वैसे ही रहती है. आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं. उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि रोड पर लीकेज है. जलकल लीकेज बना दे तो हम रोड बना दें. वहीं जलकल का कहना है कि रोड पर लीकेज बनाने के लिए ट्रैफिक विभाग परमिशन नही दे रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि समस्या किसी भी विभाग की हो लेकिन जनता को सही रोड चाहिए, क्योंकि पास में आवासीय कॉलोनी है. गड्ढों की वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं. वहीं उन्होंने इसके लिए संबंधित विभाग को ज़िम्मेदार बताया है.