वाराणसी: लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम्स विभाग के अधिकारियों ने एक यात्री के पास से 27 लाख से अधिक का सोना बरामद किया है. यह यात्री मंगलवार की रात जूते में पेस्ट बनाकर शारजहां से ला रहा था. वह यात्री काले रंग के प्लास्टिक में सोने के पेस्ट रखकर पैर के तलवों में चिपकाने के बाद मोजा और जूता पहन लिया था.
कस्टम्स विभाग ने यात्री से पूछताछ करने के बाद उसे बुधवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया. वाराणसी एयरपोर्ट पर कस्टम टीम द्वारा इस माह यह तीसरी बार सोना बरामद किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि प्रोफाइलिंग जांच के दौरान ही यात्री पर शक हुआ और उसे पकड़ लिया गया.
कस्टम्स विभाग ने अधिकारियों ने बताया कि पकड़ा गया यात्री मनजीत कुमार है. वह कुशीनगर का रहने वाला है. वह पिछले माह काम की तलाश में शारजहां गया था. दूसरे महीने में ही वह अब वापस आ रहा था. जिसके चलते कस्टम के अधिकारियों को उस पर शक हुआ. प्रोफाइलिंग जांच के दौरान ही उससे कस्टम के अधिकारी द्वारा पूछताछ की जाने लगी, जिस पर वह घबराने लगा.
इसे भी पढे़ंः हापुड़ पुलिस ने सेक्स रैकेट में शामिल बीजेपी नेता को मेघालय पुलिस को सौंपा
कस्टम्स विभाग द्वारा एयरपोर्ट पर पकड़े जाने के बाद यात्री का जूता उतरवाने पर उसमें से सोने का पेस्ट बरामद किया गया. अधिकारियों ने बताया कि उसके पास से 530.700 ग्राम सोना बरामद किया गया है. जिसकी शुद्धता 99.50 प्रतिशत पाई है. बरामद सोने की कीमत 27,33,105 रुपये बताई गई है.
वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट फिर से सोना तस्कर सक्रिय हो गए हैं. जिसके कारण एयरपोर्ट पर लगातार सोना बरामद किया जा रहा है. बीते गुरुवार को कस्टम टीम ने बिहार के पश्चिम चंपारण के रहने वाले अब्दुल रहमान अंसारी नामक यात्री के पास से 1.21 करोड़ का सोना बरामद किया था. इसके अलावा 20 जुलाई को भी कस्टम टीम ने बरेली के रहने वाले इबरार नामक यात्री के पास से 18 लाख से अधिक का सोना बरामद किया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप