वाराणसी: जिले में पहुंचे प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने सर्किट में शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष के लिए किए गए सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश में अनेकों ऐसे कार्यकर्ताएं रखती हैं. मैं कह सकता हूं कि बीजेपी के बूथ स्तर का कार्यकर्ता भी इस योग्य है कि वह प्रदेश अध्यक्ष के लायक योग्यता रखता है.
हालांकि, वर्तमान में भी हमारे प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्र देव अपने पद पर आसीन है. जब तक नये अध्यक्ष की व्यवस्था नहीं होती है, तब तक स्वतंत्र देव ही प्रदेश अध्यक्ष हैं. पूरे कार्य का संचालन कर रहे हैं तो बिना अध्यक्ष के प्रदेश नहीं है. बल्कि अध्यक्ष सहित हमारा प्रदेश है. वहीं, उन्होनें लोगों की संख्या अधिक है. चयन करने में समय लगता है. भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व विचार कर रहा है. आशा है वह समयानुकूल अपना निर्णय लेंगे.
वहीं, मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की हताश और निराशा उनके बयानों से झलकती है. भारतीय जनता पार्टी की विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. बीजेपी ही सबसे बड़े राष्ट्र भाव को रखने वाली पार्टी है. इसलिए कांग्रेस पार्टी के अब इस स्लोगन पर देश भरोसा नही करता है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की उन्नति विकास का ये उद्धगोष है. इस पर भरोसा करना चाहिए.