ETV Bharat / city

वाराणसी का लंगड़ा आम हुआ इंटरनेशनल, पहली बार भेजा गया लंदन - बनारसी लंगड़ा आम

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से बनारसी लंगड़ा आम के डेढ़ मीट्रिक टन के पहले खेप को लंदन के लिए रवाना किया गया. ये आम पहले लखनऊ पहुंचेंगे और मैंगो पैक हाउस रहमान खेड़ा में उसे पैक किया जाएगा. इसके बाद फिर लखनऊ हवाई अड्डे से एयर इंडिया के विमान से दिल्ली के रास्ते लंदन जाएगा.

पेरिशबल कार्गो सेंटर
बनारस से लंदन भेजे गए लंगड़ा आम
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 3:19 AM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सांसद आदर्श गांव जयापुर का बनारसी लंगड़ा आम लंदन की बाजारों में जल्द पहुंच जाएगा. रविवार देर शाम कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने राजातालाब स्थित पेरिशबल कार्गो सेंटर से बनारसी लंगड़ा आम के डेढ़ मीट्रिक टन के पहले खेप को हरी झंडी दिखाकर लंदन के लिए रवाना किया.

इसके साथ उन्होंने 12 मीट्रिक टन बनारसी लंगड़ा और चौसा आम के खेप को बेंगलुरु के सुपरमार्केट के लिए भी रवाना किया. कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सांसद आदर्श गांव जयापुर की जया सीड्स प्रोड्यूसर कंपनी किसान संघ द्वारा रविवार को लंदन भेजा गया. आम पहले लखनऊ पहुंचेगा और मैंगो पैक हाउस रहमान खेड़ा में उसे पैक किया जाएगा. इसके बाद फिर वह लखनऊ हवाई अड्डे से एयर इंडिया के विमान से दिल्ली के रास्ते लंदन जाएगा.

मीडिया से बातचीत करते कमिश्नर दीपक अग्रवाल.

इसके पहले 28 मई को पहली बार 3 मीट्रिक टन लंगड़ा और दशहरी किस्म के आम की एक खेप दुबई भेजी गई थी. वहीं रविवार को वाराणसी से लंदन के लिए 1.2 मीट्रिक टन की खेप भेजी गई है. इस खेप में लंगड़ा, रामखेड़ा, दशहरी किस्म भी शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि लगातार एनपीपीओ, आईजीएआई एयरपोर्ट अथॉरिटी और मैंगो पैक हाउस के साथ समन्वय कर सुनिश्चित कराया जा रहा है कि इस कार्य में कोई भी बाधा उत्पन्न न हो सके. कमिश्नर ने राजातालाब स्थित पेरिशबल कार्गो सेंटर में ही आगामी एक माह के अंदर पैकेजिंग के लिए पैक हाउस स्थापित कराए जाने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- काशी का वह स्थान, जहां भारत-नेपाल के बीच मित्रता की दिखती है झलक

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सांसद आदर्श गांव जयापुर का बनारसी लंगड़ा आम लंदन की बाजारों में जल्द पहुंच जाएगा. रविवार देर शाम कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने राजातालाब स्थित पेरिशबल कार्गो सेंटर से बनारसी लंगड़ा आम के डेढ़ मीट्रिक टन के पहले खेप को हरी झंडी दिखाकर लंदन के लिए रवाना किया.

इसके साथ उन्होंने 12 मीट्रिक टन बनारसी लंगड़ा और चौसा आम के खेप को बेंगलुरु के सुपरमार्केट के लिए भी रवाना किया. कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सांसद आदर्श गांव जयापुर की जया सीड्स प्रोड्यूसर कंपनी किसान संघ द्वारा रविवार को लंदन भेजा गया. आम पहले लखनऊ पहुंचेगा और मैंगो पैक हाउस रहमान खेड़ा में उसे पैक किया जाएगा. इसके बाद फिर वह लखनऊ हवाई अड्डे से एयर इंडिया के विमान से दिल्ली के रास्ते लंदन जाएगा.

मीडिया से बातचीत करते कमिश्नर दीपक अग्रवाल.

इसके पहले 28 मई को पहली बार 3 मीट्रिक टन लंगड़ा और दशहरी किस्म के आम की एक खेप दुबई भेजी गई थी. वहीं रविवार को वाराणसी से लंदन के लिए 1.2 मीट्रिक टन की खेप भेजी गई है. इस खेप में लंगड़ा, रामखेड़ा, दशहरी किस्म भी शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि लगातार एनपीपीओ, आईजीएआई एयरपोर्ट अथॉरिटी और मैंगो पैक हाउस के साथ समन्वय कर सुनिश्चित कराया जा रहा है कि इस कार्य में कोई भी बाधा उत्पन्न न हो सके. कमिश्नर ने राजातालाब स्थित पेरिशबल कार्गो सेंटर में ही आगामी एक माह के अंदर पैकेजिंग के लिए पैक हाउस स्थापित कराए जाने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- काशी का वह स्थान, जहां भारत-नेपाल के बीच मित्रता की दिखती है झलक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.