वाराणसी: जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो गयी है. 45 वर्षीय यह मरीज सूरत से लौटा था. जहां वो पान का कारोबार करता था. सूरत से लौटने के बाद इस प्रवासी पान कारोबारी को 1 जून को बीएचयू में भर्ती कराया गया था. जहां अगले दिन उनकी मौत हो गई थी. जिसके बाद उसका सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था. गुरुवार को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. उधर, रिपोर्ट के इंतजार में अभी तक उसका अंतिम संस्कार भी नहीं किया गया था.
45 वर्षीय पान कारोबारी मिर्जामुराद के चित्रसेनपुर का निवासी था. वह सूरत में पान का व्यापार करता था. 23 मई को वह अपने दो बच्चों और पत्नी के साथ ट्रेन से वाराणसी वापस आया था. घर आने के बाद उसे सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. जिसके बाद उसे 1 जून को बीएचयू में भर्ती कराया गया. जहां अगले दिन ही उसकी मौत हो गई. मौत के बाद व्यापारी का सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया था. वहीं रिपोर्ट के इंतजार में उसके शव को मोर्चरी में रखा गया था. हालांकि, व्यापारी के कोरोना संक्रमित होने की आशंका चलते उसकी मौत के बाद पुलिस ने उसके घर के आसपास के घरों के बाहर बैरिकेडिंग कर दी थी.
जिले में इससे पहले पितरकुंडा के सुपारी कारोबारी, लल्लापुरा के होटल कारोबारी परिवार की महिला, नरिया के पूर्व एडीएम और शिवाला निवासी बीएचयू के डॉक्टर की कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है.
इनकी रिपोर्ट कोरोन पॉजिटिव आई है. इनके शव को अब तक मोर्चरी में रखा गया था. अब इसके आगे की कार्रवाई की जा रही है.
- वी.बी सिंह, सीएमओ