ETV Bharat / city

एसी बसों में जल्द मिल सकती है दिव्यांगजनों को फ्री सफर की सुविधा

वाराणसी के यूपी दिव्याग प्रकोष्ठ के उत्तर ओझा ने परिवहन राज्य मंत्री के सामने एसी बसों में दिव्यंगजनों के लिए फ्री सुविधा शुरू करने की मांग रखी. जिस पर परिवहन राज्यमंत्री ने जल्द सुविधा शुरू करने का आश्वासन दिया.

etv bharat
दिव्यांगजनों को फ्री सफर की सुविधा
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 6:35 PM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों को नई सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इन सब के बीच जल्द ही यूपी सरकार एसी बसों में दिव्यांगजनों को मुफ्त में यात्रा की सुविधा (Free travel facility to handicapped) दे सकती है. क्योंकि वाराणसी से उत्तर प्रदेश दिव्यांग प्रकोष्ठ के सदस्य उत्तम ओझा ने यह मांग परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह के सामने रखी है. जिसे उन्होंने स्वीकार करते हुए जल्द इस सुविधा को शुरू करने की बात कही है.

परिवहन राज्यमंत्री के साथ डॉ. उत्तम ओझा
परिवहन राज्यमंत्री के साथ डॉ. उत्तम ओझा
वाराणसी निवासी डॉ. उत्तम ओझा ने बताया कि उन्होंने लखनऊ स्थित परिवहन राज्य मंत्री दया शंकर सिंह के आवास पर उनसे मुलाकात की थी. मुलाकात के दौरान उन्हें पत्रक सौंप कर मांग की गई कि रोडवेज की एसी बसों में दिव्यांगों को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी जाए. इस मांग को उन्होंने गंभीरता से लेते हुए कहा कि बहुत जल्द अपने दिव्यांग भाई-बहनों के लिए हम यह सुविधा उपलब्ध कराएंगे.

यह भी पढ़ें:अमरनाथ आपदा में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं को सपाईयों ने दी श्रद्धाजंलि, मृतकों के परिजनों को 10 लाख की आर्थिक सहायता की मांग


डॉ. उत्तम ओझा ने बताया कि अखिलेश यादव की सपा सरकार के कार्यकाल में रोडवेज की एसी बसों में दिव्यांगों की नि:शुल्क यात्रा की सुविधा बंद कर दी गई थी. परिवहन मंत्री के आश्वासन के बाद एक बार फिर से दिव्यांग एसी बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगे. डॉ. ओझा ने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार दिव्यांगों के लिए हर क्षेत्र में तरह-तरह की सुविधाएं और सहूलियत दे रही है. इसी से प्रभावित होकर उन्होंने परिवहन मंत्री से दिव्यांगों के लिए रोडवेज की एसी बसों में नि:शुल्क यात्रा की मांग की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: उत्तर प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों को नई सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इन सब के बीच जल्द ही यूपी सरकार एसी बसों में दिव्यांगजनों को मुफ्त में यात्रा की सुविधा (Free travel facility to handicapped) दे सकती है. क्योंकि वाराणसी से उत्तर प्रदेश दिव्यांग प्रकोष्ठ के सदस्य उत्तम ओझा ने यह मांग परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह के सामने रखी है. जिसे उन्होंने स्वीकार करते हुए जल्द इस सुविधा को शुरू करने की बात कही है.

परिवहन राज्यमंत्री के साथ डॉ. उत्तम ओझा
परिवहन राज्यमंत्री के साथ डॉ. उत्तम ओझा
वाराणसी निवासी डॉ. उत्तम ओझा ने बताया कि उन्होंने लखनऊ स्थित परिवहन राज्य मंत्री दया शंकर सिंह के आवास पर उनसे मुलाकात की थी. मुलाकात के दौरान उन्हें पत्रक सौंप कर मांग की गई कि रोडवेज की एसी बसों में दिव्यांगों को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी जाए. इस मांग को उन्होंने गंभीरता से लेते हुए कहा कि बहुत जल्द अपने दिव्यांग भाई-बहनों के लिए हम यह सुविधा उपलब्ध कराएंगे.

यह भी पढ़ें:अमरनाथ आपदा में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं को सपाईयों ने दी श्रद्धाजंलि, मृतकों के परिजनों को 10 लाख की आर्थिक सहायता की मांग


डॉ. उत्तम ओझा ने बताया कि अखिलेश यादव की सपा सरकार के कार्यकाल में रोडवेज की एसी बसों में दिव्यांगों की नि:शुल्क यात्रा की सुविधा बंद कर दी गई थी. परिवहन मंत्री के आश्वासन के बाद एक बार फिर से दिव्यांग एसी बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगे. डॉ. ओझा ने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार दिव्यांगों के लिए हर क्षेत्र में तरह-तरह की सुविधाएं और सहूलियत दे रही है. इसी से प्रभावित होकर उन्होंने परिवहन मंत्री से दिव्यांगों के लिए रोडवेज की एसी बसों में नि:शुल्क यात्रा की मांग की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.