वाराणसी: उत्तर प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों को नई सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इन सब के बीच जल्द ही यूपी सरकार एसी बसों में दिव्यांगजनों को मुफ्त में यात्रा की सुविधा (Free travel facility to handicapped) दे सकती है. क्योंकि वाराणसी से उत्तर प्रदेश दिव्यांग प्रकोष्ठ के सदस्य उत्तम ओझा ने यह मांग परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह के सामने रखी है. जिसे उन्होंने स्वीकार करते हुए जल्द इस सुविधा को शुरू करने की बात कही है.
डॉ. उत्तम ओझा ने बताया कि अखिलेश यादव की सपा सरकार के कार्यकाल में रोडवेज की एसी बसों में दिव्यांगों की नि:शुल्क यात्रा की सुविधा बंद कर दी गई थी. परिवहन मंत्री के आश्वासन के बाद एक बार फिर से दिव्यांग एसी बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगे. डॉ. ओझा ने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार दिव्यांगों के लिए हर क्षेत्र में तरह-तरह की सुविधाएं और सहूलियत दे रही है. इसी से प्रभावित होकर उन्होंने परिवहन मंत्री से दिव्यांगों के लिए रोडवेज की एसी बसों में नि:शुल्क यात्रा की मांग की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप