वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाबा काल भैरव और बाबा विश्वनाथ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विशेष कृपा है. काशी और काशी विश्वनाथ का ये भव्य रूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण ही संभव हुआ है. हम सभी ने यहां पर बाबा विश्वनाथ मंदिर और बाबा काल भैरव मंदिर में विशेष पूजा की.
उन्होंने कहा कि पंजाब के अंदर जो कुछ भी हुआ, वो भारत की संवैधानिक मान्यताओं और लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की खुलेआम धज्जियां उड़ाता है. आप अनुमान कर सकते हैं कि आम नागरिकों के प्रति उनका व्यवहार कैसा होगा. पूरी तरह से गैर लोकतांत्रिक असंवैधानिक कृत्य कांग्रेस की पंजाब सरकार का पंजाब के अंदर गुरदासपुर में देखने को मिला. हम सब इसकी निंदा करते हैं और कांग्रेस अपने इस गैर जिम्मेदाराना हरकत के लिए देश की जनता से माफी मांगे.
सीएम ने कहा कि बाबा विश्वनाथ का धाम बनने के बाद श्रद्धालुओं का आगमन बढ़ गया है. श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो, इसको लेकर मैंने बैठक की. वैश्विक महामारी कोरोना के संभावित खतरों को देखते हुए भी मैंने समीक्षा बैठक की है. शासन स्तर पर प्रतिदिन इसकी समीक्षा की जा रही है. कोविड-19 का नया वेरिएंट बहुत खतरनाक नहीं है, तीव्र संक्रमण है, लेकिन उसका प्रभाव बहुत हल्का है. सिर्फ सर्दी जुखाम तक ही है.
ओमीक्रोन पर सीएम योगी ने कहा कि सतर्कता और सावधानी आवश्यक है. प्रधानमंत्री मोदी ने सभी को फ्री में वैक्सीन उपलब्ध करवाई. 15 से 18 वर्ष तक के युवकों को भी जो तेजी से वैक्सीन लगायी जा रही हैं. पूरे प्रदेश के अंदर वर्तमान समय में लगभग 20 करोड़ 75 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- पीएम की सुरक्षा में चूक की हो उच्चस्तरीय जांच: मायावती
उन्होंने कहा कि जो नया वेरिएंट आया है, उसके प्रति सतर्कता और सावधानी रखनी जरूरी है. घबराने की जरूरत नहीं है. 98 से 99 फीसदी लोग घर में ठीक हो सकते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप