वाराणसी: जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए जिला प्रशासन अपनी ओर से हर संभव कोशिश कर रहा है. जिलाधिकारी ने एक नई पहल की है, जिसके तहत अब एंटीजन किट से भी कोरोना सैंपल की जांच की जाएगी. इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच कर उनको स्वास्थ्य संबंधी सुझाव दिए जाएंगे, जिससे सभी लोग कोरोना से सुरक्षित रह सकें.
एंटीजन किट से जांच शुरू
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि कोविड-19 के अन्तर्गत अब एंटीजन किट से कोरोना संक्रमण की जॉच प्रारम्भ कर दी गयी है. उन्होने बताया कि सभी कन्टेमेन्ट, हॉटस्पाट एरिया में अधिक से अधिक व्यक्तियों की जांच की जायेगी.
15-30 मिनट मेंं आएगा परिणाम
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वी बी सिंह की उपस्थिति में काशीपुरा क्षेत्र में मोबाइल वैन के माध्यम से एंटीजन किट से जांच की शुरूआत की गई. उन्होंने बताया कि एंटीजन किट के माध्यम से आसान तरीके से जांच की जाती है. इसमें सैंपल के परिणाम भी 15 से 30 मिनट की अवधि में प्राप्त हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि आगे के दिनों में अधिक से अधिक व्यक्तियों की जांच इस किट के माध्यम से सम्भव होगी.
डोर स्टेप स्क्रीनिंग का कार्य चिकित्सकीय दल कर रहे हैं. जिसमें थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है. इसके साथ ही फ्लू पीड़ित एवं कोरोना संक्रमण से मिलते जुलते लक्षण वाले व्यक्तियों के लिए अब ई.एस.आई हॉस्पिटल पाण्डेयपुर में अलग से आठ-आठ घण्टों के तीन शिफ्ट में 24 घण्टे ओपीडी संचालित की जा रही है. जिसमें चिकित्कीय परामर्श तथा दवायें दी जा रही हैं. सुबह 8 बजे से शाम 04 बजे तक चिकित्सकीय परामर्श पर कोरोना जांच हेतु नमूना भी लिया जा रहा है. वहीं जनपद के अन्य राजकीय चिकित्सालयों में भी फ्लू के लिए अलग से कक्ष बनाए गए हैं.