वाराणसी: पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती गुरुवार को वाराणसी के चिरईगांव ब्लॉक चौराहे के समीप एक मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. मैदान में मायावती के संबोधन को सुनने बड़ी संख्या में बीएसपी के कार्यकर्ता पहुंचे. पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने संबोधन में सभी से बीएसपी के पक्ष में वोट की अपील की. बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि 'मैं अपनी पार्टी के संबंध में कहना चाहूंगी कि हमारी पार्टी प्रदेश के सभी विधानसभाओं में चुनाव अकेले अपने बल बूते पर लड़ रही है.' उन्होंने कहा कि 2007 की तरह ही एक बार फिर से बसपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने वाली है. ताकि आपको वर्तमान में भाजपा के चल रहे जातिवादी, संकीर्ण, अहंकारी और तानाशाही वाले शासन से मुक्ति मिल सके.'
इसे भी पढ़ेंः आजमगढ़ में गरजीं बसपा सुप्रीमो मायावती- सपा को भाजपा की बी टीम बताया
जनसभा में आए लोगों से मायावती ने कहा कि आप लोग उत्तर प्रदेश में विधानसभा के लिए हो रहे आम चुनाव में अपनी पार्टी के वाराणसी मंडल के उम्मीदवारों के समर्थन में मुझे सुनने के लिए यहां भारी संख्या में इकठ्ठा हुए हैं, तो उसके लिए मैं आप सभी लोगों का हार्दिक आभार प्रकट करती हूं. उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं बल्कि आपकी इस आपार भीड़ को देखकर मुझे ऐसा लग रहा है कि आप लोग इस बार के चुनाव में यहां अपने वाराणसी मंडल से भी खासकर बीजेपी और सपा का जरूर सफाया करेंगे. उन्होंने कहा कि खासतौर से बनारस मंडल में जितने भी जिले आते हैं, मैं उन सबको बताना चाहती हूं कि जिन जिलों में जो भी स्थानिय समस्याएं होंगी. उनको हमारी पार्टी की सरकार जरूर दूर करेगी. मैं यह विश्वास दिलाना चाहती हूं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप