वाराणसी: जिले में बीजेपी किसान मोर्चा की महानगर महामंत्री पूजा शर्मा ने अपने ही पड़ोसी पर मारपीट, दुपट्टा से गला दबाने एवं दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. बीजेपी नेत्री ने आरोप लगाते हुए कहा की सुबह से थाना में हम लोग कार्रवाई की मांग कर रहे है,लेकिन पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कर रही है और समझौता करने का दबाव बना रही है. पूजा शर्मा ने बताया की मारपीट करने वाला व्यक्ति मंत्री रविन्द्र जायसवाल का जीजा है. इसके कारण पुलिस समझौता कराना चाहती है. उन्होंने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.
चेतगंज थाना क्षेत्र स्थित बाग बरियार सिंह निवासिनी महानगर किसान मोर्चा अध्यक्ष पूजा शर्मा ने अपने पड़ोसी भगवान दास जायसवाल पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पूजा शर्मा अपने साथ हुए घटना को लेकर क्षेत्र थाने में मुकदमा दर्ज कराने पहुंची था. लेकिन, कई घंटों तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई. पूजा शर्मा बिना खाना खाएं पिये रहने के कारण थाना में ही बेहोश हो गई.आनन-फानन में एंबुलेंस से लेकर जिला मंडली हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर एडमिट कर लिया है.
यह भी पढ़ें:मेरठ में बाइक सवार बदमाशों ने भाजपा कार्यकर्ता को मारी गोली
पूजा शर्मा ने आगे बताया कि हम लोग कार्रवाई की मांग को लेकर चेतगंज थाने पहुंचे. जहां पर कोई कार्रवाई न करके पुलिस द्वार समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा था.मारपीट करने वाल व्यक्ति मंत्री रविंद्र जायसवाल का जीजा है. जिसके कारण पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. मेरी शासन प्रशासन से मांग है कि वह मेरे साथ न्याय करें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप