वाराणसी: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेयय ने उनके चंदौली दौरे से पहले वाराणसी में सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि भाजपा एक जीवंत और निरंतर काम करने वाली पार्टी है. लोकतंत्र के सभी मापदंडों का पालन करते हुए बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के सभी कार्यकर्ता काम में लगे हुए हैं.
राहुल गांधी के न्यूनतम आय गारंटी योजना वाले बयान पर महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि राहुल गांधी ख्याली पुलाव पका रहे हैं और बाद में वह केवल कार्ड खेलेंगे. तेलंगाना के स्टार प्रचारक विजय शक्ति के बयान पर महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि ऐसी हल्की टिप्पणी पर उन्हें प्रतिक्रिया तो नहीं देनी चाहिए, लेकिन आतंकवादियों को मालूम है कि मोदी जी किस तरह दिखते हैं.
नीरव मोदी के मामले पर कहा कि राहुल गांधी पहले यह बता दें कि नीरव मोदी के उस आलीशान बंगले पर कितने कांग्रेसी ठहरे थे, जिस बंगले को भाजपा सरकार ने डायनामाइट से ध्वस्त किया है. बंगला सरकारी जमीन पर कायम था. वहीं रालोद के अजीत सिंह जी द्वारा दिए गए बयान कि मोदी का असर देश में नहीं है, पर कहा कि वह इसलिए बोल रहे हैं कि 5 बार दल और पांच बार गठबंधन बदल चुके हैं.
अखिलेश के उर्दू भाषा पर टिप्पणी किए जाने को लेकर महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि हमें किसी भाषा से नफरत नहीं है. सभी भाषाओं का भाजपा आदर करती है अखिलेश और उनके लोग उन भाषाओं का केवल वोट के लिए इस्तेमाल करते हैं.