वाराणसी: आज निजी दौरे पर वाराणसी पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सर्वधर्म समभाव के विचार से कार्य करती है. सभी धर्मों का समान रूप से आदर है और किसी के अनादर का कोई प्रश्न नहीं उठता है.
वहीं आशुतोष टंडन ने विधान परिषद के चुनाव को लेकर कहा कि विधान परिषद द्विवार्षिक चुनाव एक सामान्य प्रक्रिया है. विधानसभा में जिसकी जितनी संख्या है. उस हिसाब से उसके सदस्य निर्वाचित होते हैं. भारतीय जनता पार्टी का पूर्ण बहुमत है विधानसभा में, हमारे 9 सदस्य निर्वाचित होंगे.
यह भी पढ़ें-अकेले पड़ गए शिवपाल, अब बिना सपा के प्रसपा अकेले लड़ेगी निकाय चुनाव
उन्होंने आगे कानपुर में मौलाना हाजी अब्दुल कुद्दूस द्वारा दिए गए बयान के जवाब में कहा कि देखिए सरकार बुलडोजर उस पर चलाती है. जिसने अवैध कब्जा कर रखा है. योगी जी की सरकार ने 2 हजार करोड़ से भी ज्यादा की अवैध सम्पतियों को पिछले 5 वर्षों में खाली कराया है. वो बुलडोजर आगे भी चलेगा. किसी भी दशा में सरकार अराजकता को बर्दाश्त नहीं करेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप