ETV Bharat / city

वाराणसी में हर बने हरी ने मनाई जन्माष्टमी, महंत आवास पर श्री काशी विश्वनाथ की चल प्रतिमा की सजाई झांकी - Folk Tradition of Jhulanotsav

वाराणसी में हर (बाबा) बने हरी की आरती उतारी गयी. महंत आवास पर बाबा श्री काशी विश्वनाथ की चल प्रतिमा की झांकी सजाई गयी.सभी ने हर हर महादेव के साथ राधे कृष्ण के जमकर जयकारे लगाये.

Etv Bharat
वाराणसी में हर बने हरी
author img

By

Published : Aug 20, 2022, 10:34 AM IST

वाराणसी: देवाधिदेव महादेव की नगरी काशी में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के महंत डॉ. कुलपति तिवारी के आवास पर श्रीकृष्णजन्माष्टमी के अवसर पर बाबा की भव्य झांकी सजाई गई. इसमें बाबा विश्वनाथ की चल प्रतिमा को श्रीकृष्ण का स्वरूप दिया गया. बाबा का शृंगार इतना सुंदर किया गया कि, कुछ देर के लिए तो बाबा की यह चरित प्रतिमा नटखट लाल भगवान श्री कृष्ण की नजर आ रही थी.

महंत डॉ. कुलपति तिवारी ने हर (बाबा) बने हरी की आरती उतारी. सभी ने हर हर महादेव के साथ राधे कृष्ण के जमकर जयकारे लगाये. इसके बाद भक्ति संगीत का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में आराधना सिंह और पुनीत ने भगवान श्रीकृष्ण के भजन गाये. रात्रि 12 बजे आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया.

बाबा विश्वनाथ की चल प्रतिमा को श्रीकृष्ण का स्वरूप दिया गया
इसे भी पढ़े-राम जन्मभूमि में भव्य रूप से मनाया गया भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव, देखें वीडियोडॉ.कुलपति तिवारी ने बताया कि, महंत परिवार की परंपरा के अनुसार हर हरी श्रृंगार कर झुलनोत्सव किया गया. भगवान श्रीकृष्ण स्वरूप की झृले पर झांकी सजाई गयी. टेढ़ीनीम स्थित आवास पर शाम से देर रात विविध धार्मिक अनुष्ठान पांच वैदिक ब्राह्मणों को संपादित किया गया. श्रावण पूर्णिमा पर काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ के झूलनोत्सव की लोक परंपरा के निर्वाह के बाद भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी पर विशेष श्रृंगार और पुजन किया गया. महंत परिवार के सदस्यों ने बाबा को सिंहासन पर विराजमान कराया.

इसे भी पढ़ेंः सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में मनाया लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव, झुलाया पालना

वाराणसी: देवाधिदेव महादेव की नगरी काशी में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के महंत डॉ. कुलपति तिवारी के आवास पर श्रीकृष्णजन्माष्टमी के अवसर पर बाबा की भव्य झांकी सजाई गई. इसमें बाबा विश्वनाथ की चल प्रतिमा को श्रीकृष्ण का स्वरूप दिया गया. बाबा का शृंगार इतना सुंदर किया गया कि, कुछ देर के लिए तो बाबा की यह चरित प्रतिमा नटखट लाल भगवान श्री कृष्ण की नजर आ रही थी.

महंत डॉ. कुलपति तिवारी ने हर (बाबा) बने हरी की आरती उतारी. सभी ने हर हर महादेव के साथ राधे कृष्ण के जमकर जयकारे लगाये. इसके बाद भक्ति संगीत का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में आराधना सिंह और पुनीत ने भगवान श्रीकृष्ण के भजन गाये. रात्रि 12 बजे आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया.

बाबा विश्वनाथ की चल प्रतिमा को श्रीकृष्ण का स्वरूप दिया गया
इसे भी पढ़े-राम जन्मभूमि में भव्य रूप से मनाया गया भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव, देखें वीडियोडॉ.कुलपति तिवारी ने बताया कि, महंत परिवार की परंपरा के अनुसार हर हरी श्रृंगार कर झुलनोत्सव किया गया. भगवान श्रीकृष्ण स्वरूप की झृले पर झांकी सजाई गयी. टेढ़ीनीम स्थित आवास पर शाम से देर रात विविध धार्मिक अनुष्ठान पांच वैदिक ब्राह्मणों को संपादित किया गया. श्रावण पूर्णिमा पर काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ के झूलनोत्सव की लोक परंपरा के निर्वाह के बाद भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी पर विशेष श्रृंगार और पुजन किया गया. महंत परिवार के सदस्यों ने बाबा को सिंहासन पर विराजमान कराया.

इसे भी पढ़ेंः सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में मनाया लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव, झुलाया पालना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.