ETV Bharat / city

अभिनेता संजय पांडे ने विशेष वर्ग को भोजपुरी में दिया जवाब, फैंस ने की तारीफ - अभिनेता संजय पांडे

अभिनेता संजय पांडे (Actor Sanjay Pandey) ने विशेष वर्ग को भोजपुरी भाषा में जवाब दिया. उनके इस भोजपुरी अंदाज को फैंस ने खूब सराहा. फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 9:31 AM IST

वाराणसी: भोजपुरी के खलनायक कहे जाने वाले अभिनेता संजय पांडे (Bhojpuri actor sanjay pandey) अपने दम पर फिल्म को हिट कराने की हिम्मत रखते हैं. संयज पांडे भोजपुरी सुपर स्टार के साथ भी काम कर चुके हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम ऑफिशियल पेज से एक वीडियो शेयर किया है. उस वीडियो को देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

अभिनेता संजय पांडे वीडियो में बिहार की भाषा भोजपुरी बोलते हुए नजर आ रहे हैं. संजय (sanjay pandey reply in bhojpuri language) भोजपुरी अंदाज में एक विशेष वर्म को जवाब देते दिख रहे हैं. उनके इस अंदाज को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. संजय पांडे उन लोगों में शामिल हैं, जो भोजपुरी को बढ़ावा देने का का काम करते हैं.

भोजपुरी जगत के प्रसिद्ध खलनायकों में से एक संजय पांडे (Bhojpuri actor sanjay pandey) ने अपने अपनी एक्टिंग के दम पर भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है. संजय पांडे मूल रूप से यूपी के आजमगढ़ के रहने वाले हैं. उनका जन्म एक ब्राम्हण परिवार में हुआ. वह भोजपुरी फिल्मों में खलनायक की भूमिका में प्रसिद्ध हैं. संजय पांडे ने भोजपुरी फिल्म में अपनी शुरुआत साल 2002 में की थी.


पढ़ें- भोजपुरी की उर्फी जावेद के नाम से फेमस है ये हीरोइन, एक्ट्रेस नेहा मलिक ने लगाया बोल्डनेस का तड़का

अभिनेता संजय पांडे (Bhojpuri actor sanjay pandey) की फैन फॉलोइंग की 717 हजार है. वो अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. उस पोस्ट को उनके फैंस द्वारा खूब प्यार मिलता है. उन्होंने एक इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. जिसमें बिहारी की प्रसिद्ध भोजपुरी भाषा बोलकर संजय ने विशेष वर्ग (Actor sanjay pandey reply to special class) पर कटाक्ष किया है. पोस्ट में संजय (sanjay pandey reply in bhojpuri language) ने लिखा है कि हम बिहारी है, मतलब हम बिहारी, "तुम पिज्जा बर्गर खाने वाले, हमें बाटी चोखा से यारी है, तो मतलब हम बिहारी है".

इसी तरह उन्होंने और भी लाइनें लिखी हैं. इस पर संजय पांडे के फैंस ने मजेदार कमेंट किए. वहीं, एक फैंस ने लिखा है कि बहुत सुंदर, आपने बिहार का मान बढ़ाया है, शानदार, जानदार, जबरदस्त. दूसरे फैंस ने लिखा है कि ये सुपर से ऊपर है.

पढ़ें- भोजपुरी फिल्म स्टार खेसारी चलाएंगे मिनी गन, KGF 2 के रॉकी के गेटअप में आएंगे नजर

वाराणसी: भोजपुरी के खलनायक कहे जाने वाले अभिनेता संजय पांडे (Bhojpuri actor sanjay pandey) अपने दम पर फिल्म को हिट कराने की हिम्मत रखते हैं. संयज पांडे भोजपुरी सुपर स्टार के साथ भी काम कर चुके हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम ऑफिशियल पेज से एक वीडियो शेयर किया है. उस वीडियो को देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

अभिनेता संजय पांडे वीडियो में बिहार की भाषा भोजपुरी बोलते हुए नजर आ रहे हैं. संजय (sanjay pandey reply in bhojpuri language) भोजपुरी अंदाज में एक विशेष वर्म को जवाब देते दिख रहे हैं. उनके इस अंदाज को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. संजय पांडे उन लोगों में शामिल हैं, जो भोजपुरी को बढ़ावा देने का का काम करते हैं.

भोजपुरी जगत के प्रसिद्ध खलनायकों में से एक संजय पांडे (Bhojpuri actor sanjay pandey) ने अपने अपनी एक्टिंग के दम पर भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है. संजय पांडे मूल रूप से यूपी के आजमगढ़ के रहने वाले हैं. उनका जन्म एक ब्राम्हण परिवार में हुआ. वह भोजपुरी फिल्मों में खलनायक की भूमिका में प्रसिद्ध हैं. संजय पांडे ने भोजपुरी फिल्म में अपनी शुरुआत साल 2002 में की थी.


पढ़ें- भोजपुरी की उर्फी जावेद के नाम से फेमस है ये हीरोइन, एक्ट्रेस नेहा मलिक ने लगाया बोल्डनेस का तड़का

अभिनेता संजय पांडे (Bhojpuri actor sanjay pandey) की फैन फॉलोइंग की 717 हजार है. वो अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. उस पोस्ट को उनके फैंस द्वारा खूब प्यार मिलता है. उन्होंने एक इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. जिसमें बिहारी की प्रसिद्ध भोजपुरी भाषा बोलकर संजय ने विशेष वर्ग (Actor sanjay pandey reply to special class) पर कटाक्ष किया है. पोस्ट में संजय (sanjay pandey reply in bhojpuri language) ने लिखा है कि हम बिहारी है, मतलब हम बिहारी, "तुम पिज्जा बर्गर खाने वाले, हमें बाटी चोखा से यारी है, तो मतलब हम बिहारी है".

इसी तरह उन्होंने और भी लाइनें लिखी हैं. इस पर संजय पांडे के फैंस ने मजेदार कमेंट किए. वहीं, एक फैंस ने लिखा है कि बहुत सुंदर, आपने बिहार का मान बढ़ाया है, शानदार, जानदार, जबरदस्त. दूसरे फैंस ने लिखा है कि ये सुपर से ऊपर है.

पढ़ें- भोजपुरी फिल्म स्टार खेसारी चलाएंगे मिनी गन, KGF 2 के रॉकी के गेटअप में आएंगे नजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.