ETV Bharat / city

सहारनपुर में मेडिकल स्टोर पर छापेमारी, बैन दवाइयां बरामद

author img

By

Published : Sep 1, 2022, 10:33 AM IST

सहारनपुर में पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. पुलिस ने मेडिकल स्टोर पर छापेमारी (raid on medical store saharanpur) कर प्रतिबंधित दवाइयों को बरामद किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

सहारनपुर: जिले में सदर बाजार और नगर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की. पुलिस ने प्रतिबंधित नशे की दवाइयां, इंजेक्शन बरामद (saharanpur ban medicines recovered) किए हैं.

सदर बाजार और नगर कोतवाली पुलिस ने दवा मार्केट किशनपुरा में छापा (raid on medical store saharanpur) मारा. पुलिस ने मेडिकल स्टोर से प्रतिबंधित नशे की दवाइयां, इंजेक्शन बरामद किए और इसके साथ 'ईपीओ एरिथ्रोपोइटिन इंजेक्शन' (EPO Erythropoietin Injection) समेत भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की है. बरामद की गई दवाइयां खिलाड़ियों को शारीरिक क्षमता बढ़ाने के लिए दी जाती थीं. इन दवाइयों को खेल मंत्रालय ने बैन कर रखा है. वहीं, मेडिकल स्टोर संचालक बिना किसी डॉक्टर की पर्चे के ही इन दवाइयों को बेच रहे थे.

सहारनपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि शारीरिक क्षमता बढ़ाने वाली बैन दवाइयां बिना डॉक्टर की पर्ची और बिना बिक्री खरीद रिकॉर्ड के बाजार में बेची जा रही हैं. बुधवार देर शाम सहायक पुलिस अधीक्षक और सीओ सिटी के नेतृत्व में थाना सदर बाजार और थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम ने ड्रग इंस्पेक्टर संदीप कुमार के साथ थाना कोतवाली नगर इलाके के किशनपुरा बाजार में कई दुकानों पर छापेमारी (raid on medical store saharanpur) की. जहां से भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड के 'ईपीओ एरिथ्रोपोइटिन इंजेक्शन' और प्रतिबंधित नशे की दवाइयां मिली हैं.

यह भी पढ़ें: फिरोजाबाद में बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी की हत्या की गुत्थी सुलझी, नौकर के भतीजे ने किया था कत्ल

यह दवाइयां पुलिस और सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं की दी जा रही थीं. इसके साथ ही शारीरिक परीक्षण की तैयारी करने वाले खिलाड़ियों को भी दी जाती हैं. पुलिस के मुताबिक, यह दवाइयां विशेष रूप से एथलीट, विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं और टूर्नामेंटों में प्रतिस्पर्धा करने और उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए इन प्रदर्शनों को बढ़ाने वाली दवाओं का उपयोग करते हैं.

ईपीओ शरीर में एक स्वाभाविक रूप से होने वाला हार्मोन है, जो अस्थिमज्जा को अधिक लाल कोशिकाओं का उत्पादन करने के लिए उत्तेजित करता है. बहुत अधिक लाल कोशिकाएं रक्त को धमनियों और नसों में जमने का कारण बन सकती हैं, जिससे स्ट्रोक और दिल का दौरा जैसी गंभीर बीमारी होने की संभावना बनी रहती है. इसी वजह से खेल मंत्रालय और स्वास्थ्य विभाग ने इन दवाइयों पर प्रतिबंध (saharanpur ban medicines recovered) लगाया है. एएसपी प्रीति यादव ने बताया कि इस कार्रवाई से नशे के कारोबार पर अकुंश लगेगा.

यह भी पढ़ें: देर रात तक मेरठ कमिश्नरी में धरने पर बैठे रहे त्यागी समाज के लोग, प्रसाशन ने मांगा समय

सहारनपुर: जिले में सदर बाजार और नगर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की. पुलिस ने प्रतिबंधित नशे की दवाइयां, इंजेक्शन बरामद (saharanpur ban medicines recovered) किए हैं.

सदर बाजार और नगर कोतवाली पुलिस ने दवा मार्केट किशनपुरा में छापा (raid on medical store saharanpur) मारा. पुलिस ने मेडिकल स्टोर से प्रतिबंधित नशे की दवाइयां, इंजेक्शन बरामद किए और इसके साथ 'ईपीओ एरिथ्रोपोइटिन इंजेक्शन' (EPO Erythropoietin Injection) समेत भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की है. बरामद की गई दवाइयां खिलाड़ियों को शारीरिक क्षमता बढ़ाने के लिए दी जाती थीं. इन दवाइयों को खेल मंत्रालय ने बैन कर रखा है. वहीं, मेडिकल स्टोर संचालक बिना किसी डॉक्टर की पर्चे के ही इन दवाइयों को बेच रहे थे.

सहारनपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि शारीरिक क्षमता बढ़ाने वाली बैन दवाइयां बिना डॉक्टर की पर्ची और बिना बिक्री खरीद रिकॉर्ड के बाजार में बेची जा रही हैं. बुधवार देर शाम सहायक पुलिस अधीक्षक और सीओ सिटी के नेतृत्व में थाना सदर बाजार और थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम ने ड्रग इंस्पेक्टर संदीप कुमार के साथ थाना कोतवाली नगर इलाके के किशनपुरा बाजार में कई दुकानों पर छापेमारी (raid on medical store saharanpur) की. जहां से भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड के 'ईपीओ एरिथ्रोपोइटिन इंजेक्शन' और प्रतिबंधित नशे की दवाइयां मिली हैं.

यह भी पढ़ें: फिरोजाबाद में बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी की हत्या की गुत्थी सुलझी, नौकर के भतीजे ने किया था कत्ल

यह दवाइयां पुलिस और सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं की दी जा रही थीं. इसके साथ ही शारीरिक परीक्षण की तैयारी करने वाले खिलाड़ियों को भी दी जाती हैं. पुलिस के मुताबिक, यह दवाइयां विशेष रूप से एथलीट, विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं और टूर्नामेंटों में प्रतिस्पर्धा करने और उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए इन प्रदर्शनों को बढ़ाने वाली दवाओं का उपयोग करते हैं.

ईपीओ शरीर में एक स्वाभाविक रूप से होने वाला हार्मोन है, जो अस्थिमज्जा को अधिक लाल कोशिकाओं का उत्पादन करने के लिए उत्तेजित करता है. बहुत अधिक लाल कोशिकाएं रक्त को धमनियों और नसों में जमने का कारण बन सकती हैं, जिससे स्ट्रोक और दिल का दौरा जैसी गंभीर बीमारी होने की संभावना बनी रहती है. इसी वजह से खेल मंत्रालय और स्वास्थ्य विभाग ने इन दवाइयों पर प्रतिबंध (saharanpur ban medicines recovered) लगाया है. एएसपी प्रीति यादव ने बताया कि इस कार्रवाई से नशे के कारोबार पर अकुंश लगेगा.

यह भी पढ़ें: देर रात तक मेरठ कमिश्नरी में धरने पर बैठे रहे त्यागी समाज के लोग, प्रसाशन ने मांगा समय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.