सहारनपुर: देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कोरोना वायरस के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में जिले के बेहट थाना पुलिस एक सामाजिक संस्था के साथ मिलकर गाना गाकर लोगों को जागरूक कर रही है.
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम करने के लिए भारत सरकार ने तीन मई तक लॉकडाउन लागू कर दिया है. कोरोना से बचाव को लेकर पुलिस प्रशासन के साथ सामाजिक संस्थायें भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों को जागरूक कर रही हैं. इसी क्रम में सहारनपुर जिले के बेहट थाना पुलिस हैल्पिंग हैंड नामक सामाजिक संस्था के साथ मिलकर लोगों को जागरूक करने के लिए सामने आई हैं. पुलिस और सामाजिक संस्था के लोग बेहट के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर गाने के माध्यम से अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने और घरों में रहकर इस महामारी से लड़ने में सहयोग करने की अपील कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- मायावती ने दी रमजान की मुबारकबाद, बोलीं- लॉकडाउन का करें अनुपालन
बेहट थाना के एसएसआई सत्यवीर अत्री ने कहा कि पुलिस लोगों की सहायता के लिए है. लोग इस खतरनाक बीमारी की गंभीरता को समझ नहीं रहे हैं, इसलिए लोगों को बार-बार चेतावनी दी जा रही है, कि अपने घरों में रहें और इस बीमारी को गंभीरता से लें. वहीं हैल्पिंग हेंड संस्था के पर्वतारोही रिहान अहमद कहा कि लोगों को इस बीमारी से जागरूक करना बहुत जरूरी है, यदि इसमें सतर्कता नहीं बरती तो इसके परिणाम और भी खतरनाक होंगे.