सहारनपुर: एक ओर जहां योगी सरकार अपराधियों पर अंकुश लगाने के दावे कर रही है. वहीं, बेखौफ अपराधी न सिर्फ सरकार के दावों की पोल खोल रहे हैं. बल्कि, लूट व चोरी की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे हैं. आलम यह है कि चोरों के खौफ से स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. हर किसी को अपने घर परिवार की चिंता सता रही है. यही वजह है कि ग्रामीणों ने चोरों के खिलाफ खुद मोर्चा खोल दिया है.
सहारनपुर के थाना जनकपुरी इलाके के गांव जमालपुर में पिछले एक सप्ताह से चोरों का खौफ बरकरार है. ग्रामीणों में चोरों का खौफ इस कदर है कि अब ग्राम प्रधान भी पुलिस और चौकीदार के साथ रात को जागकर गांव में पहरा दे रहे हैं. बावजूद इसके पुलिस अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है.
इसे भी पढ़े-पुलिस मुठभेड़ में पशु तस्कर गिरोह के सरगना सहित तीन गिरफ्तार
ग्रामीण इलाकों में चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. गांव जमालपुर की बात करें तो यहां हाल ही में चोर मंदिर से एक मकान पर सीढ़ी चढ़कर घर में घुसे और दूसरे मकान में छानबीन कर ही रहे थे कि तभी लोग जाग गए और चोरों को खाली हाथ भागना पड़ा. पुलिस को जब इसकी शिकायत की गई तो ग्रामीणों को गस्त करने का कोरा आश्वासन मिला. इसके चलते ग्राम प्रधान विद्यादेवी के प्रतिनिधि आकाश कुमार ने पुलिस और चौकीदार के साथ मिलकर गांव की गली-गली में पहरा देना शुरू कर दिया है. पुलिस अधिकारियों ने भी ग्रामीणों की सुध नहीं ली है. ऐसे में अगर कोई डकैती या चोरी की बड़ी वारदात होती है तो इसका ठीकरा पुलिस के सिर फूटना लाजमी है.