सहारनपुर: पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को कम करने और गन्ने का बकाया भुगतान जल्द कराने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने प्रदर्शन किया. इस धरने प्रदर्शन की अगुवाई भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी विनय कुमार ने की. जिसमें प्रदेश स्तरीय नेता भी शामिल हुए. किसानों ने शीघ्र ही डीजल के दाम कम करने व गन्ने का बकाया भुगतान की मांग जल्द पूरी नहीं होने पर पूरे प्रदेश में आंदोलन की चेतावनी दी है.
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और गन्ने का बकाया भुगतान के मुद्दे को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने देवबन्द के वीआईपी गेस्ट हाउस पर धरना दिया. इस दौरान भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी विनय कुमार ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया. लॉकडाउन में मजदूर इधर से उधर फिरते रहे लेकिन उन्हें काम नहीं मिला. ऐसे में मजदूरों को अगर किसी ने काम दिया है तो वो किसान है. किसान ने लॉकडाउन में भी मजदूरों को काम के बदले नकद पेमेंट किया है.
साथ ही उन्होंने कहा कि, सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया, उल्टा डीजल को पेट्रोल से महंगा करके किसान की कमर तोड़ने का काम किया है. अगर शीघ्र ही हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो पूरे प्रदेश में भाकियू आंदोलन करने को बाध्य होगा.