नई दिल्ली/नोएडा: 20 जून को नोएडा के थाना एक्सप्रेस-वे के पास एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर 24 घंटे के अंदर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हैरानी की बात यह है कि आरोपियों में मृतक की पत्नी भी शामिल है. वहीं पुलिस इसे प्रेम प्रसंग का मामला बता रही है.
प्रेम-प्रसंग के चलते हुई हत्या
पुलिस के मुताबिक आरोपी पत्नी ने प्रेम प्रसंग मामले में यह साजिश रची. एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि 20 जून को थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के सेक्टर 132 के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञातों ने एक शख्स को गोली मार दी और फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम पंकज मिश्रा है, जो अयोध्या निवासी था. पुलिस ने 24 घंटों के अंदर मामला का खुलासा कर दिया. एसएसपी ने बताया कि इस मामले में मृतक की पत्नी शैला मिश्रा उर्फ निधि का हाथ सामने आया है.
पति को हो गई थी अवैध संबंध की जानकारी
पुलिस ने जांच में पाया कि पंकज मिश्रा को उसकी पत्नी के अवैध संबंधों की भनक लग गई थी, जिसका वह विरोध करता था. पति के विरोध करने पर आरोपी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची. साजिश को अंजाम देने के लिए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी ने पंकज की गोली मारकर हत्या करवा दी.