नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : 24 फरवरी को ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में एक मोबाइल की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. चोरी के बाद मोबाइल को बेचने के लिए गैंग का एक सदस्य मुंबई चला गया.
इस दौरान पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया. जबकि मास्टरमाइंड फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने अब जाकर चोरी के मोबाइल के साथ मुंबई से गिरफ्तार किया है. जिसके पास से लैपटॉप भी बरामद हुआ है. इस गैंग में कुल 5 सदस्य थे.
ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा मोबाइल फोन की दुकान में चोरी करने वाला वांछित चोर गिरफ्तार किया गया है. जिसके कब्जे से चोरी के 7 मोबाइल फोन व एक लैपटॉप बरामद हुआ है. 25 मार्च को थाना सूरजपुर पुलिस ने मुम्बई जाकर थाना सूरजपुर पर पूर्व में पंजीकृत व वाछिंत अभियुक्त अजय उर्फ अज्जू शर्मा पुत्र रामस्वार्थ शर्मा स्थायी पता ग्राम जिगनेहवा बाजार, थाना गुल्हौरा, जिला सिद्धार्थनगर और वर्तमान पता थाना चारकोप, कांदीवाली, पश्चिम मुम्बई से गिरफ्तार किया.
डीसीपी हरीश चन्दर ने बताया कि अभियुक्त ने 24 फरवरी की रात अपने साथियों शुभम मौर्या , प्रद्युम्न वर्मा, राहुल और मिनेश के साथ मिलकर ग्राम देवला स्थित मोबाइल फोन की दुकान में चोरी की थी. सरगना चुराए गए मोबाइल फोन व लैपटॉप बेचने के लिए मुम्बई ले गया था.
इसे भी पढ़ें : 6.5 लाख करोड़ का हो सकता है योगी सरकार 2.0 का पहला बजट!
सूरजपुर पुलिस ने 9 मार्च को अभियुक्त अजय उर्फ अज्जू के साथियों शुभम मौर्य, प्रद्युम्न वर्मा, राहुल और मिनेश को तिलपता गोलचक्कर से गिरफ्तार किया. अभियुक्त अजय उर्फ अज्जू फरार चल रहा था. जिसे अब मुंबई से गिरफ्तार किया गया है.