नई दिल्ली/नोएडा : राजस्व वसूली को लेकर गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं. बिल्डर के राजस्व न जमा करने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है. दादरी तहसील के अधिकारियों ने एक बिल्डर का ऑफिस सील कर दिया. आरोप है कि बिल्डर पर 3 करोड़ का राजस्व बकाया है.
तहसील के अमले ने सेक्टर 1 स्थित जियोटेक प्रोमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस को सील कर दिया. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बकायदारों के खिलाफ प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. पिछले हफ्ते भी एक बिल्डर का दफ्तर सील किया गया था.
इसे भी पढ़ें : रियलिटी चेक: आगरा के बाजारों में आग लगने पर जान बचाने के नहीं हैं इंतजाम
बकाएदारों के संबंध में प्रशासन का कहना है कि जिन बिल्डरो ने प्रशासन का राजस्व नहीं जमा किया है. उन्हें चिन्हित करने का काम किया जा रहा है.उनकी संपत्ति को सील करने की कार्रवाई की जा रही है. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.