नोएडा: दनकौर क्षेत्र में स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों ने वेतन न मिलने से नाराज होकर यूनिवर्सिटी के बाहर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गेट के बाहर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों ने कहा कि लंबे समय से उन्हें आश्वासन दिया जा रहा है. जब तक गलगोटिया यूनिवर्सिटी के मालिक उन्हें बकाया वेतन का भुगतान नहीं कर देते तब तक वह रोजाना ऐसे ही प्रदर्शन करेंगे. बता दें कि प्रदर्शन करने वालों में महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल हैं.