ETV Bharat / city

मुजफ्फरनगर: कुख्यात बदमाश ब्रह्म सिंह कुरथल की सम्पत्ति सील - police sealed the property of the notorious crook

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एसएसपी ने बदमाशों की सम्पत्ति सील करने का सिलसिला शुरु कर दिया है. एसएसपी ने जिले के कुख्यात बदमाश ब्रह्म सिंह कुरथल की सम्पत्ति सील कर दी गई. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई के बाद से ही बदमाशों में हड़कंप मचा हुआ है.

एसएसपी ने बदमाश की सम्पत्ति सीज की.
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 4:54 PM IST

मुजफ्फरनगर: 2 लाख के इनामी रहे जिले के कुख्यात बदमाश ब्रह्म सिंह कुरथल की डीएम के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत 14(1) की कार्रवाई कराते हुए एसएसपी ने चल-अचल संपत्ति सील कर दी. कार्रवाई के तहत 30 लाख रुपये कीमत की लगभग 12 बीघा जमीन को सील कर दिया गया है. साथ ही जिस जमीन पर फसल उगी है, उसे बेचकर नजारत में जमा करा दिया जाएगा.

जानकारी देते एसएसपी अभिषेक यादव.

गैंगस्टर की कार्रवाई के तहत सील की गई सम्पत्ति

  • कुख्यात बदमाश ब्रह्म सिंह कुरथल 40 वर्षों से अपराध की दुनिया में काबिज था.
  • डीएम के आदेश पर बदमाश ब्रह्म सिंह की सम्पत्ति को सील कर दिया गया.
  • बदमाश ब्रह्म सिंह की सम्पत्ति गैंगस्टर एक्ट 14(1) के तहत एसएसपी अभिषेक यादव ने सीज की.
  • बदमाश ब्रह्म सिंह कुरथल बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव कुरथल निवासी था.
  • 1979 में बदमाश ब्रह्म सिंह ने अपराध की दुनिया में कदम रखा था.
  • पुलिस ने बदमाश पर लाखों का इनाम घोषित कर रखा था.
  • इनाम घोषित होने के बावजूद बदमाश को पकड़ने में पुलिस नाकाम रही.

इसे भी पढ़ें- मोर द वेस्ट, बेटर द टेस्ट: ये है देश का पहला कैफे द बेस्ट

ब्रह्म सिंह कुरथल की एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा अपराध की दुनिया से रुपये कमाकर अर्जित की गई सम्पत्ति को सील करते हुए जब्त कर लिया है. ब्रह्म सिंह कुरथल पर हुई कार्रवाई से अपराध जगत के माफियाओं में हड़कम्प की स्थिति है. पुलिस की इस कार्रवाई में लगभग 12 बीघा जमीन को सील कर जब्त कर लिया गया है.
-अभिषेक यादव, एसएसपी

मुजफ्फरनगर: 2 लाख के इनामी रहे जिले के कुख्यात बदमाश ब्रह्म सिंह कुरथल की डीएम के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत 14(1) की कार्रवाई कराते हुए एसएसपी ने चल-अचल संपत्ति सील कर दी. कार्रवाई के तहत 30 लाख रुपये कीमत की लगभग 12 बीघा जमीन को सील कर दिया गया है. साथ ही जिस जमीन पर फसल उगी है, उसे बेचकर नजारत में जमा करा दिया जाएगा.

जानकारी देते एसएसपी अभिषेक यादव.

गैंगस्टर की कार्रवाई के तहत सील की गई सम्पत्ति

  • कुख्यात बदमाश ब्रह्म सिंह कुरथल 40 वर्षों से अपराध की दुनिया में काबिज था.
  • डीएम के आदेश पर बदमाश ब्रह्म सिंह की सम्पत्ति को सील कर दिया गया.
  • बदमाश ब्रह्म सिंह की सम्पत्ति गैंगस्टर एक्ट 14(1) के तहत एसएसपी अभिषेक यादव ने सीज की.
  • बदमाश ब्रह्म सिंह कुरथल बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव कुरथल निवासी था.
  • 1979 में बदमाश ब्रह्म सिंह ने अपराध की दुनिया में कदम रखा था.
  • पुलिस ने बदमाश पर लाखों का इनाम घोषित कर रखा था.
  • इनाम घोषित होने के बावजूद बदमाश को पकड़ने में पुलिस नाकाम रही.

इसे भी पढ़ें- मोर द वेस्ट, बेटर द टेस्ट: ये है देश का पहला कैफे द बेस्ट

ब्रह्म सिंह कुरथल की एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा अपराध की दुनिया से रुपये कमाकर अर्जित की गई सम्पत्ति को सील करते हुए जब्त कर लिया है. ब्रह्म सिंह कुरथल पर हुई कार्रवाई से अपराध जगत के माफियाओं में हड़कम्प की स्थिति है. पुलिस की इस कार्रवाई में लगभग 12 बीघा जमीन को सील कर जब्त कर लिया गया है.
-अभिषेक यादव, एसएसपी

Intro:मुजफ्फरनगर: कुख्यात बदमाश की सम्पत्ति सील
मुज़फ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर एसएसपी द्वारा अब लगातार बदमाशो की सम्पत्ति सील करने का सिलसिला शुरू कर दिया है । मुज़फ्फरनगर से 2 लाख के ईनामी रहे कुख्यात बदमाश ब्रहम सिंह कुरथल की डीएम के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत 14(1) की कार्यवाही कराते हुए एसएसपी ने चल -अचल संपत्ति सील कर दी है ।लगभग 12 बीघा जमीन जिसकी कीमत 30 लाख रुपये है उसे सील कर दी गयी है और जो उस जमीन पर उपज रहा है उसे बेचकर उसके रुपये को नजारत में जमा करा दिया जायेगा।एसएसपी द्वारा लगातार की जा रही सम्पत्ति सील की कार्यवाही से अपराध जगत में हड़कम्प मचा हुआ है ।
Body:दरअसल 40 वर्षों अपराध की दुनिया मे काबिज 2 लाख के इनामी रहे कुख्यात बदमाश ब्रहम सिंह कुरथल की सम्पत्ति को आज डीएम के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत 14(1) के तहत एसएसपी अभिषेक यादव ने सील करा दी है । आपको बता दे कि बुढाना कोतवाली क्षेत्र के गाँव कुरथल निवासी ब्रहम सिंह का 90 के दशक में वो ख़ौफ़ था जिसे वो चाहता था उसका अपहरण कर लेता था और रंगदारी वसूल कर ही छोड़ता था ।ब्रह्म सिंह पर सन 1979 में पहला हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था।सन 1979 में ब्रहम सिंह ने अपराध की दुनिया मे कदम रखने के बाद कभी पीछे मुड़कर नही देखा था उसके बाद ब्रहम सिंह ने ताबडतोड़ घटनाओं को अंजाम देकर अपना नाम पुलिस की हिट लिस्ट में शामिल करा लिया था ।ब्रहम सिंह पर पुलिस ने पहले 1 लाख का इनाम रखा फिर 2 लाख का लेकिन ब्रहम सिंह आसानी से पुलिस के हत्थे नही चढ़ सका था।Conclusion:ब्रहम सिंह कुरथल की एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा अपराध की दुनिया से रुपये कमाकर अर्जित की गई सम्पत्ति को सील करते हुए जब्त कर लिया है ।ब्रहम सिंह कुरथल पर हुई कार्यवाही से अपराध जगत के माफियाओं में हड़कम्प की स्थिति है ।पुलिस की इस कार्यवाही में लगभग 12 बीघे जमीन को सील कर जब्त कर लिया गया है ।जिसकी कीमत 30 लाख रुपये आंकी जा रही है ।

BYTE= अभिषेक यादव (एसएसपी मुज़फ्फरनगर)

अंकित मित्तल
9719007272
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.