मुजफ्फरनगर: 2 लाख के इनामी रहे जिले के कुख्यात बदमाश ब्रह्म सिंह कुरथल की डीएम के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत 14(1) की कार्रवाई कराते हुए एसएसपी ने चल-अचल संपत्ति सील कर दी. कार्रवाई के तहत 30 लाख रुपये कीमत की लगभग 12 बीघा जमीन को सील कर दिया गया है. साथ ही जिस जमीन पर फसल उगी है, उसे बेचकर नजारत में जमा करा दिया जाएगा.
गैंगस्टर की कार्रवाई के तहत सील की गई सम्पत्ति
- कुख्यात बदमाश ब्रह्म सिंह कुरथल 40 वर्षों से अपराध की दुनिया में काबिज था.
- डीएम के आदेश पर बदमाश ब्रह्म सिंह की सम्पत्ति को सील कर दिया गया.
- बदमाश ब्रह्म सिंह की सम्पत्ति गैंगस्टर एक्ट 14(1) के तहत एसएसपी अभिषेक यादव ने सीज की.
- बदमाश ब्रह्म सिंह कुरथल बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव कुरथल निवासी था.
- 1979 में बदमाश ब्रह्म सिंह ने अपराध की दुनिया में कदम रखा था.
- पुलिस ने बदमाश पर लाखों का इनाम घोषित कर रखा था.
- इनाम घोषित होने के बावजूद बदमाश को पकड़ने में पुलिस नाकाम रही.
इसे भी पढ़ें- मोर द वेस्ट, बेटर द टेस्ट: ये है देश का पहला कैफे द बेस्ट
ब्रह्म सिंह कुरथल की एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा अपराध की दुनिया से रुपये कमाकर अर्जित की गई सम्पत्ति को सील करते हुए जब्त कर लिया है. ब्रह्म सिंह कुरथल पर हुई कार्रवाई से अपराध जगत के माफियाओं में हड़कम्प की स्थिति है. पुलिस की इस कार्रवाई में लगभग 12 बीघा जमीन को सील कर जब्त कर लिया गया है.
-अभिषेक यादव, एसएसपी