मुजफ्फरनगरः जिले के बुढ़ाना थाना पुलिस ने सोमवार को बदमाश हसन उर्फ हुसैन जौला पर बड़ी कार्रवाई की. बदमाश हसन जौला पर गैंगस्टर एक्ट के तहत 14 एक की कार्रवाई करते हुए अपराध से अर्जित की गई 7 लाख 83 हजार रुपयों की संपत्ति को कुर्क कर लिया. बदमाश हुसैन पर गैंगस्टर सहित अवैध शस्त्र फैक्ट्री के दस मुकदमें दर्ज है.
एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन पर बुढ़ाना पुलिस ने बदमाश हसन उर्फ हुसैन जौला पर कार्रवाई की है. सोमवार को जौला गांव में गैंगस्टर एक्ट के तहत 14 एक की कार्रवाई करते हुए उसकी संपत्ति कुर्क की गई है. जौला गांव निवासी अवैध शास्त्र तस्कर हसन उर्फ हुसैन जौला पुत्र आशु निवासी जौला मुजफ्फरनगर पर पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 एक के तहत कार्रवाई की. हसन के अपराध के पैसों से अर्जित की गई 7 लाख 83 हजार रुपयों की खरीदी गई खेत की जमीन को कुर्क कर लिया गया.
ये भी पढ़ें- बालिका का अपहरण कर रेप करने के दोषी को 20 साल कैद, 35 हजार जुर्माना
बुढ़ाना पुलिस और प्रशासन ने अपराधी हसन उर्फ हुसैन जौला की संपत्ति पर कार्रवाई करते हुए जमीन पर सरकारी बोर्ड लगाकर जमीन अपने कब्जे में कर लिया है. हसन पर अवैध शस्त्र फैक्ट्री, हत्या का प्रयास और गैंगस्टर सहित दस संगीन मुकदमे बुढ़ाना कोतवाली में दर्ज है. जिले भर में चलाए जा रहे पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त विशेष अभियान से बदमाशों में हड़कंप मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में ग्राम प्रधान ने दलित को जूतों से पीटा, ये थी वजह