मुजफ्फरनगर: जिले में आगामी बकरीद और कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए थाना सिविल लाइन नई मंडी में पीस कमेटी के सदस्यों के साथ जिला प्रशासन ने एक बैठक की. इस बैठक में मौजूद लोगों ने अपने-अपने विचार रखें और समस्याएं बताईं. इस मौके पर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय (SP City Arpit Vijayvargiya), नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, CO सिटी कुलदीप सिंह, नगर कोतवाल आनंद देव मिश्रा, सिविल लाइन थाना प्रभारी संतोष त्यागी, ईओ नगरपालिका हेमराज सिंह सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ेंः लखनऊ: आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ईडी दफ्तर में मौजूद, जौहर यूनिवर्सिटी मामले में पूछताछ जारी
इस बैठक में अधिकारियों ने सभी लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि जल्द ही उनकी समस्याओं का निस्तारण करा दिया जायेगा. इस दौरान मुख्य रूप से साफ- सफाई अभियान की भी क्षेत्रवासियों ने पोल खोली. इस बैठक में ईओ नगरपालिका सभी मुद्दे पर चुप्पी साधे रहे. लोगों ने बिजली, पानी और साफ -सफाई की जर्जर व्यवस्था को लेकर भी शिकायतें कीं.
मीटिंग के दौरान एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने सभी लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही. वहीं, उन्होंने सभी व्हाट्सएप ग्रुप पर चलने वाले संदेशों पर भी ध्यान देने के लिए बताया. सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने सभी से कहा कि किसी का नंबर उठे न उठे, हम जितने लोग यहां पर मौजूद हैं, सब का नंबर उठेगा, तभी भीड़ में ज्यादातर लोगों ने कहा कि आप सब का नंबर हमेशा उठता है, लेकिन ईओ नगरपालिका का फोन नहीं उठता. जो अधिकारी क्षेत्र के लोगों का फोन भी न सुने. वह लोगों की समस्या क्या सुनेंगे.