मुरादाबाद: लंबे इंतजार के बाद आज यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया. मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर ने हाईस्कूल की परीक्षा में यूपी में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. संस्कृति ठाकुर ने इसका श्रेय अपनी मां को दिया है. संस्कृति ठाकुर आईएएस बनना चाहती है. 2019 में बड़ी बहन ने भी इंटर की परीक्षा में छठा स्थान प्राप्त किया था. संस्कृति की इस सफलता से स्कूल और परिजनों में खुशी का माहौल है.
कटघर थाना क्षेत्र की रहने वाली संस्कृति ठाकुर ने यूपी बोर्ड परीक्षा में यूपी में दूसरा स्थान प्राप्त कर जनपद का मान बढ़ाया है. यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद जब संस्कृति ठाकुर ने अपना परिणाम देखा और परिजनों को बताया कि उसका यूपी में दूसरा स्थान आया है. उसके बाद परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं रहा. आस पड़ोस के लोग बधाई देने के लिए उनके घर पहुंचने लगे है. गुलाबबाड़ी सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में भी सभी अध्यापकों ने संस्कृति ठाकुर को बुलाकर बधाई दी.
यह भी पढ़ें-UP Board result 2022: कानपुर के प्रिंस पटेल बने हाईस्कूल यूपी टॉपर, यहां देखें टॉप टेन टॉपर्स की सूची
सफलता के पीछे मां का हाथ है: संस्कृति ठाकुर ने बताया कि मेरी इस सफलता के पीछे मेरी मां का हाथ है. पिता से अलग होने के बाद मेरी मां ने ही हम तीनों बहनों को बड़ी मुश्किल से पढ़ाया है. मेरी बड़ी बहन इशिका ठाकुर ने भी सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल से इंटर की परीक्षा में 2019 में टॉप कर छठा स्थान प्राप्त किया था. मेरी बीच वाली बहन सिमरन ने भी हाईस्कूल टॉप किया था. संस्कृति ने बताया कि उसका पसंदीदा विषय अंग्रेजी है. रेगुलर पढ़ाई करने से यह सफलता मिली है. स्कूल के सभी अध्यापकों द्वारा हमेशा हमको प्रोत्साहित किया गया. टियूशन और सबसे ज्यादा सेल्फ स्टडी से आज यह कामयाबी मिली है. मैं भविष्य में IAS बनना चाहती हूं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप