ETV Bharat / city

आजम खान के करीबी सपा नेता युसुफ मलिक सहित 6 के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई - राष्ट्रीय सुरक्षा कानून

आजम खान के करीबी सपा नेता यूसुफ मलिक सहित 6 लोगों पर मुरादाबाद पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है.

etv bharat
सपा नेता युसुफ मलिक गिरफ्तार
author img

By

Published : May 26, 2022, 9:00 PM IST

मुरादाबाद: आजम खान के करीबी सपा नेता यूसुफ मलिक सहित 6 लोगों पर मुरादाबाद पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है. मुरादाबाद अपर नगर आयुक्त से फोन पर गाली-गलौच कर सरकारी कार्य में बाधा पहुचांने के मामले में अपर नगर आयुक्त ने मुकदमा दर्ज कराया था. यूसुफ मालिक ने पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए रामपुर जनपद में किसानों को धमकाने के मामले में रामपुर कोर्ट में सरेंडर किया था. यूसुफ मलिक रामपुर जेल में बंद है. आजम खान ने सीतापुर जेल से छूटने के बाद अगले दिन रामपुर की जेल में जाकर यूसुफ मलिक से मुलाकात भी की थी.

26 मार्च को नगर निगम टीम ने टैक्स के बकाये के चलते सपा नेता के रिश्तेदार जमाल हुसैन की कोठी पर हुई सीलिंग की कार्रवाई के बाद नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह के साथ फोन पर अभद्रता कर जान से मारने की धमकी दी थी. नगर निगम के अपर नगर आयुक्त ने सपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद से आजम खान के बहुत करीबी सपा नेता यूसुफ मलिक फरार चल रहा था. पुलिस ने इस पर 25 हजार का ईनाम घोषित कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने सपा नेता पर NAS की कार्रवाई भी की थी. अब मुरादाबाद पुलिस ने यूसुफ मलिक और उनके रिश्तेदारों सहित 6 लोगो पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है.

सपा नेता युसुफ मलिक सहित 6 के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई
क्या था पूरा मामला

सपा नेता यूसुफ मलिक द्वारा नगर निगम अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह से बदतमीजी करने और फोन पर जान से मारने की धमकी देने को लेकर नगर निगम के कर्मचारियों ने सपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर में कार्यालय पर जमकर हंगामा भी किया था. अपर नगर आयुक्त बताया था कि टैक्स बकाया के चलते ही मकान को सील किया गया जिसके बाद सपा नेता यूसुफ मलिक ने फोन पर बहुत अभद्रता करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. इतना ही नहीं सपा नेता ने अपने को आजम खान का दायां हाथ बताते हुए दबाव बनाने की कोशिश की थी. मकान में लगी सील से छेड़छाड़ करके मकान के अंदर किसी को घुसाना, जान से मारने की धमकी देना, सरकारी कार्य में बाधा डालना और सील से छेड़छाड़ करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था.

यह भी पढ़ें-"ये बजट नहीं बंटवारा है, सरकारी विभागों का वारा-न्यारा है

एसएसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि सपा नेता यूसुफ मालिक के खिलाफ पहले NSA की भी कार्रवाई की गई थी. अब उनके और उनके साथियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है. अभी तक 21 मामले सामने आए है. अन्य जनपदों में भी इनके खिलाफ मुकदमे दर्ज है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मुरादाबाद: आजम खान के करीबी सपा नेता यूसुफ मलिक सहित 6 लोगों पर मुरादाबाद पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है. मुरादाबाद अपर नगर आयुक्त से फोन पर गाली-गलौच कर सरकारी कार्य में बाधा पहुचांने के मामले में अपर नगर आयुक्त ने मुकदमा दर्ज कराया था. यूसुफ मालिक ने पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए रामपुर जनपद में किसानों को धमकाने के मामले में रामपुर कोर्ट में सरेंडर किया था. यूसुफ मलिक रामपुर जेल में बंद है. आजम खान ने सीतापुर जेल से छूटने के बाद अगले दिन रामपुर की जेल में जाकर यूसुफ मलिक से मुलाकात भी की थी.

26 मार्च को नगर निगम टीम ने टैक्स के बकाये के चलते सपा नेता के रिश्तेदार जमाल हुसैन की कोठी पर हुई सीलिंग की कार्रवाई के बाद नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह के साथ फोन पर अभद्रता कर जान से मारने की धमकी दी थी. नगर निगम के अपर नगर आयुक्त ने सपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद से आजम खान के बहुत करीबी सपा नेता यूसुफ मलिक फरार चल रहा था. पुलिस ने इस पर 25 हजार का ईनाम घोषित कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने सपा नेता पर NAS की कार्रवाई भी की थी. अब मुरादाबाद पुलिस ने यूसुफ मलिक और उनके रिश्तेदारों सहित 6 लोगो पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है.

सपा नेता युसुफ मलिक सहित 6 के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई
क्या था पूरा मामला

सपा नेता यूसुफ मलिक द्वारा नगर निगम अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह से बदतमीजी करने और फोन पर जान से मारने की धमकी देने को लेकर नगर निगम के कर्मचारियों ने सपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर में कार्यालय पर जमकर हंगामा भी किया था. अपर नगर आयुक्त बताया था कि टैक्स बकाया के चलते ही मकान को सील किया गया जिसके बाद सपा नेता यूसुफ मलिक ने फोन पर बहुत अभद्रता करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. इतना ही नहीं सपा नेता ने अपने को आजम खान का दायां हाथ बताते हुए दबाव बनाने की कोशिश की थी. मकान में लगी सील से छेड़छाड़ करके मकान के अंदर किसी को घुसाना, जान से मारने की धमकी देना, सरकारी कार्य में बाधा डालना और सील से छेड़छाड़ करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था.

यह भी पढ़ें-"ये बजट नहीं बंटवारा है, सरकारी विभागों का वारा-न्यारा है

एसएसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि सपा नेता यूसुफ मालिक के खिलाफ पहले NSA की भी कार्रवाई की गई थी. अब उनके और उनके साथियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है. अभी तक 21 मामले सामने आए है. अन्य जनपदों में भी इनके खिलाफ मुकदमे दर्ज है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.