मेरठ: जिले में शराबी पति से तंग आकर रविवार को एक महिला अपने बच्चों के साथ ट्रेन के सामने कूद गई. लेकिन जैसे ही ट्रेन पास आई तभी बच्चे मौत को देखकर सहम गए और एक बच्ची मां का हाथ छुड़ाकर भाग गयी. वहीं, ट्रेन की चपेट में आकर एक बच्चे और महिला की मौत हो गई.
यह दिल दहला देने वाला मौत का मंजर मेरठ के थाना टीपी नगर क्षेत्र के मलियाना रेलवे लाइन का है. जहां आरती नाम की महिला अपने दो बच्चों को लेकर रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई. आरती का पति शेरू एक फैक्ट्री में काम करता है, जो आए दिन शराब पीकर अपनी पत्नी से मारपीट करता था. पिछले काफी समय से महिला अपने पति से शराब पीने का विरोध कर रहे थी. लेकिन जब पति नहीं माना तो फिर उसने जिंदगी जीने की हसरत ही छोड़ दी.
इसे भी पढ़ेंः ग्रामीण उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, दो किलोवाट के घरेलू कनेक्शन पर नहीं वसूला जाएगा कमर्शियल बिल
अपने दो बच्चों को लेकर महिला रेलवे लाइन पहुंच गई. जहां मौत को सामने से आता देख बच्ची सहम गई और अपनी मां का हाथ छोड़कर भाग गई. वहीं, ट्रेन की चपेट में आकर आरती और उसके 8 साल के बेटे की मौत हो गई. मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में लोगों की भीड़ जमा हो गई. बाद में जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद शव के टुकड़ों को ट्रैक से अलग किया. स्थानीय पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप