मेरठ: पहले चरण में 58 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ है. पश्चिमी यूपी की सबसे चर्चित विधानसभा सीटों में से एक मेरठ जिले की सरधना विधानसभा सीट है. इस सीट से बीजेपी के संगीत सोम उम्मीदवार हैं. वहीं, उनके सामने समाजवादी पार्टी और रालोद गठबंधन प्रत्याशी अतुल प्रधान हैं.
अतुल प्रधान तीसरी बार चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. ईटीवी भारत ने समाजवादी के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ रहे अतुल प्रधान से बातचीत की. उन्होंने कहा कि संगीत सोम को जनता देखना नहीं चाहती. उन्होंने संगीत सोम के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जिन्ना जिन्ना बोलने वाले ये लोग ही असली जिन्ना हैं. उन्होंने कहा कि इन लोगों को तो जिन्ना के साथ ही चला जाना चाहिए था.
इसे भी पढ़े्ंः जिन्ना की मानसिकता से ग्रसित हैं ओवैसीः संगीत सोम
उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा वालों की रोजी-रोटी इन्हीं चीजों से चलती है. उन्होंने कहा कि गठबन्धन जमीनी तौर पर है, जनता बदलाव चाहती है. संगीत सोम पर आरोप लगाते हुए अतुल प्रधान ने कहा कि इन्होंने अपने दस साल के कार्यकाल में थानों में उगाही, जमीनों पर कब्जे, लोगों से पैसे वसूले. उन्होंने कहा कि असली गुंडे तो ये ही हैं. आने वाली सरकार में ये अपनी ठीक जगह पहुचेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप