मेरठ: जिले के थाना रोहटा गांव में सोमवार की शाम घर के बाहर खड़ी महिला को बेटे के सामने तीन बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. बेटे ने विरोध किया तो हमलावरों ने हथियार तान कर उसे भी जान से मारने की धमकी दी. मौका देखकर हमलावर फरार हो गये. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. अब तक घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया हैं.
पुलिस ने बताया कि, घटना के बाद बाइक सवार हमलावर की तलाश की जा रही है. घटना को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गई है. हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. वहीं, दूसरी ओर देर शाम मौके पर पहुंचे एसपी देहात केशव कुमार ने भी हत्या के खुलासे के लिए पुलिस से बातचीत कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.
बता दें कि, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे रोहटा गांव निवासी सुखपाल की 50 वर्षीय पत्नी नीलम अपने नाती को गोद में लेकर खड़ी थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर तीन हमलावर मुंह लपेटे हुए आए और उन्होंने बाइक रोककर नीलम से बातचीत शुरू की. इस दौरान पीछे से युवक ने हथियार निकाल कर नीलम की तमंचे से गोली मारकर उसे ढेर कर दिया.
इसे भी पढ़े-फर्रुखाबाद में अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार
महिला के बेटे भोलू उर्फ शुभम ने इस घटना का विरोध किया तो हमलावरों ने उसे भी जान से मार देने की धमकी देते हुए फरार हो गये. घटना के बाद लहूलुहान महिला को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिवार वालों से घटना के बारे में जानकारी लेते हुए जांच पड़ताल कर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़े-रिटायर्ड करोड़पति स्टेनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज, विजिलेंस की जांच में अन्य अधिकारी भी फंसे