ETV Bharat / city

मेरठ की प्रिया ने पेट डॉग ऑस्कर का मनाया बर्थडे, डॉगी के लिए बनवाया स्पेशल केक दिए तोहफे - Meerut latest news

मेरठ की प्रिया ने गुरूवार को अपने पेट डॉग ऑस्कर का तीसरा बर्थडे मनाया. जिसकी पूरे जिले भर में चर्चा हो रही है. पेट डॉग ऑस्कर के लिए प्रिया ने तीन किलो का स्पेशली केक बनवाया और उसे गिफ्ट भी दिए.

Etv Bharat
मेरठ की प्रिया ने अपने पेट डॉग ऑस्कर मनाया
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 9:58 AM IST

मेरठ. जिले की एक युवती ने अपने डॉगी का बर्थडे मनाया, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. मेरठ की अंसल कॉलोनी की रहने वाली प्रिया को अपने पेट डॉग ऑस्कर से इतनी मोहब्बत है कि उन्होंने उसके लिए 3 किलो का स्पेशली केक तैयार करवाया. 18 अगस्त की दोपहर प्रिया ने दोस्तों के साथ अपने पेट डॉग आस्कर तीसरा जन्मदिन मनाया. उन्होंने उसे तोहफे भी दिए.

मेरठ की प्रिया के अनुसार, इस डॉग को उनके पास रहते हुए तीन साल हो चुके हैं, इसलिए उन्होंने उसका तीसरा बर्थडे सेलिब्रेट किया है. वो हर साल 18 अगस्त को इसका जन्मदिन ऐसे ही धूमधाम से मनाएंगी. प्रिया ने बताया कि पांच हजार रुपये खर्च कर उन्होंने पेट डॉग ऑस्कर का बर्थडे मनाया. आस्कर के बर्थडे पर 3 किलो का स्पेशली केक बनवाया, जिसमें उसकी पसंद की पेडिगिरी फूड, मीट बॉल्स को डाला गया था. प्रिया ने कहा कि कुछ दिन पहले उन्होंने सावन नाम के बेबी एलिफेंट के बर्थडे सेलिब्रेशन की न्यूज देखी थी. उसमें सावन अपने जन्मदिन को लेकर काफी उत्साहित था. वन विभाग ने बहुत अच्छे से बेबी एलिफेंट का बर्थडे मनाया था.

ये भी पढ़ें- मेरठ कॉलेज शुरू करने जा रहा Bachelor in Physical Education course, निखरेंगे खिलाड़ी

इससे पहले भी मेरठ में डॉग लवर्स की एक तस्वीरें सामने आई थीं. मेरठ में एक डॉगी का ऐसा बर्थडे सेलिब्रेशन हुआ था, जिसमें एक परिवार ने कार्ड छपवाकर 300 लोगों को इनविटेशन भेजा और फिर डॉगी का बर्थडे सेलिब्रेट किया. ऐसे कहा जाता है कि मेरठ के मवाना क्षेत्र में रहने वाले इस शख्स का डॉगी प्रेम जिसने भी देखा उसे फिल्म तेरी मेहरबानियां भी याद आ गई.

ये भी पढ़ें- अन्नदाता की आय बढ़ाने को अब गन्ने की नई वैरायटी हुईं तैयार, बीमारी की संभावना बेहद कम है

मेरठ. जिले की एक युवती ने अपने डॉगी का बर्थडे मनाया, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. मेरठ की अंसल कॉलोनी की रहने वाली प्रिया को अपने पेट डॉग ऑस्कर से इतनी मोहब्बत है कि उन्होंने उसके लिए 3 किलो का स्पेशली केक तैयार करवाया. 18 अगस्त की दोपहर प्रिया ने दोस्तों के साथ अपने पेट डॉग आस्कर तीसरा जन्मदिन मनाया. उन्होंने उसे तोहफे भी दिए.

मेरठ की प्रिया के अनुसार, इस डॉग को उनके पास रहते हुए तीन साल हो चुके हैं, इसलिए उन्होंने उसका तीसरा बर्थडे सेलिब्रेट किया है. वो हर साल 18 अगस्त को इसका जन्मदिन ऐसे ही धूमधाम से मनाएंगी. प्रिया ने बताया कि पांच हजार रुपये खर्च कर उन्होंने पेट डॉग ऑस्कर का बर्थडे मनाया. आस्कर के बर्थडे पर 3 किलो का स्पेशली केक बनवाया, जिसमें उसकी पसंद की पेडिगिरी फूड, मीट बॉल्स को डाला गया था. प्रिया ने कहा कि कुछ दिन पहले उन्होंने सावन नाम के बेबी एलिफेंट के बर्थडे सेलिब्रेशन की न्यूज देखी थी. उसमें सावन अपने जन्मदिन को लेकर काफी उत्साहित था. वन विभाग ने बहुत अच्छे से बेबी एलिफेंट का बर्थडे मनाया था.

ये भी पढ़ें- मेरठ कॉलेज शुरू करने जा रहा Bachelor in Physical Education course, निखरेंगे खिलाड़ी

इससे पहले भी मेरठ में डॉग लवर्स की एक तस्वीरें सामने आई थीं. मेरठ में एक डॉगी का ऐसा बर्थडे सेलिब्रेशन हुआ था, जिसमें एक परिवार ने कार्ड छपवाकर 300 लोगों को इनविटेशन भेजा और फिर डॉगी का बर्थडे सेलिब्रेट किया. ऐसे कहा जाता है कि मेरठ के मवाना क्षेत्र में रहने वाले इस शख्स का डॉगी प्रेम जिसने भी देखा उसे फिल्म तेरी मेहरबानियां भी याद आ गई.

ये भी पढ़ें- अन्नदाता की आय बढ़ाने को अब गन्ने की नई वैरायटी हुईं तैयार, बीमारी की संभावना बेहद कम है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.