ETV Bharat / city

सावधान! मेरठ में ब्रांड के नाम पर बिक रहे नकली जूते, बीस लाख के नकली जूते बरामद - दो बड़ी ब्रांडेड कंपनियों के नकली जूते

मेरठ के बाजार में दो बड़े ब्रांडेड कंपनियों के नकली जूते बेचने की सूचना पर आज पुलिस ने छापा मारा. जिसमें पुलिस को भारी संख्या में नकली जूते मिले हैं. यह छापा कंपनियों की शिकायत पर मारा गया था.

etv bharat
बीस लाख के नकली जूते बरामद
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 10:39 PM IST

मेरठ: ब्रांडेड जूतों का शौक रखने वाले सावधान हो जाएं क्योंकि आपके शहर में जो जूता है वह नकली भी हो सकता है. जी हां, मेरठ में ब्रांडेड के नाम पर नकली जूते बेचने वालों पर आज पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की. जिसमें दो बड़ी नामी कंपनियों के 20 लाख से ज्यादा के जूते मिले. दोनों कंपनियों की शिकायत पर पुलिस ने कंपनी एडवाइजर के सात लालकुर्ती पैठ में छापा मारा था. कंपनी को शिकायत मिल रही थी कि भारी मात्रा में उनके ब्रांड का इस्तेमाल करके नकली जूते मार्केट में बेचे जा रहे हैं.

ब्रांडेड के नाम पर नकली जूते बेचने वालों पर आज पुलिस ने जिले के लालकुर्ती पैठ बाजार में छापेमारी की कार्रवाई की तो दो दुकानों से लाखों के नकली जूते बरामद हुए. बरामद जूते दो नामी कंपनियो के हैं. दोनों कंपनियों ने पुलिस से इसकी शिकायत की थी. दोनों दुकानों में कंपनी का डिजाइन और लोगों को कॉपी करके हुबहू नकली जूता तैयार किया गया था. जूतों को मोटी रकम पर ग्राहकों को बेचा जा रहा था. इन दुकानदारों की धोखाधड़ी से कंपनी को लाखों का नुकसान हो रहा था.

यह भी पढ़ें:लखनऊ के निजी ब्लड बैंक में एसटीएफ की छापेमारी, 7 गिरफ्तार

पिछले काफी समय से इन दुकानों में जूतों का कारोबार होता है. दुकानदारों की मानें तो दिल्ली के गफ्फार मार्केट से नकली जूतों का स्टॉक लेकर आते हैं और मेरठ में ब्रांडेड से आधी कीमत पर यह नकली जूते बेच दिए जाते हैं. मेरठ ही नहीं यह कारोबार लगभग हर जिले में होता है. लेकिन, अब कंपनी इस मामले पर सख्त हो गई है. कंपनी के एडवाइजर नकली जूते बेचे जाने की शिकायत लेकर एसएसपी के यहां पहुंचे. इसके बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कार्रवाई करने का आदेश दिया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठ: ब्रांडेड जूतों का शौक रखने वाले सावधान हो जाएं क्योंकि आपके शहर में जो जूता है वह नकली भी हो सकता है. जी हां, मेरठ में ब्रांडेड के नाम पर नकली जूते बेचने वालों पर आज पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की. जिसमें दो बड़ी नामी कंपनियों के 20 लाख से ज्यादा के जूते मिले. दोनों कंपनियों की शिकायत पर पुलिस ने कंपनी एडवाइजर के सात लालकुर्ती पैठ में छापा मारा था. कंपनी को शिकायत मिल रही थी कि भारी मात्रा में उनके ब्रांड का इस्तेमाल करके नकली जूते मार्केट में बेचे जा रहे हैं.

ब्रांडेड के नाम पर नकली जूते बेचने वालों पर आज पुलिस ने जिले के लालकुर्ती पैठ बाजार में छापेमारी की कार्रवाई की तो दो दुकानों से लाखों के नकली जूते बरामद हुए. बरामद जूते दो नामी कंपनियो के हैं. दोनों कंपनियों ने पुलिस से इसकी शिकायत की थी. दोनों दुकानों में कंपनी का डिजाइन और लोगों को कॉपी करके हुबहू नकली जूता तैयार किया गया था. जूतों को मोटी रकम पर ग्राहकों को बेचा जा रहा था. इन दुकानदारों की धोखाधड़ी से कंपनी को लाखों का नुकसान हो रहा था.

यह भी पढ़ें:लखनऊ के निजी ब्लड बैंक में एसटीएफ की छापेमारी, 7 गिरफ्तार

पिछले काफी समय से इन दुकानों में जूतों का कारोबार होता है. दुकानदारों की मानें तो दिल्ली के गफ्फार मार्केट से नकली जूतों का स्टॉक लेकर आते हैं और मेरठ में ब्रांडेड से आधी कीमत पर यह नकली जूते बेच दिए जाते हैं. मेरठ ही नहीं यह कारोबार लगभग हर जिले में होता है. लेकिन, अब कंपनी इस मामले पर सख्त हो गई है. कंपनी के एडवाइजर नकली जूते बेचे जाने की शिकायत लेकर एसएसपी के यहां पहुंचे. इसके बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कार्रवाई करने का आदेश दिया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.