मेरठ: भाजपा मंडल अध्यक्ष ने जिले के कंकरखेड़ा थाने की पुलिस पर अपने साथ मारपीट करने और कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया. जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने थाने में जमकर हंगामा किया. सूचना मिलने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष भी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद बीजेपी जिलाध्यक्ष ने पूरे मामले से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को भी अवगत कराया और इस संबंध में एडीजी से भी फोन पर बात की और पूरे मामले की जांच कराकर आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
आरोप है कि, मारपीट के बाद पुलिस कर्मियों ने बीजेपी मंडल अध्यक्ष को हवालात में बंद कर दिया. इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी रवि के साथी गौरव ने बीजेपी जिलाध्यक्ष अनुज राठी को दी. जिसके बाद बीजेपी जिलाध्यक्ष के पार्टी के स्थानीय नेताओं विभव त्यागी और इंद्रपाल बजरंगी समेत पदाधिकारियों के साथ कंकरखेड़ा थाने पहुंचे.
भाजपा जिला अध्यक्ष अनुज राठी ने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत एडीजी से की है और पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है. इसके अलावा उन्होंने पूरे मामले से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को भी अवगत करा दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी पदाधिकारी के साथ इस तरह का व्यवहार पुलिस को नहीं करना चाहिए.