मेरठ: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अधिक लाइन लॉस वाले जिलों के शहरी और ग्रामीण उपकेंद्रों की समीक्षा की. उन्होंने हाई लॉस वाले उपकेंद्रों को रेड कैटेगरी से ग्रीन कैटेगरी में लाने और सस्ती और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. इस बीच उन्होंने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर जवाबदेही तय की जाएगी.
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी उपभोक्ताओं को सही समय पर बिल मिलना चाहिए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिन उपकेंद्रों पर लाइन लॉस अधिक हो रहा है. वहां लाइन लॉस 15 फीसदी से नीचे लाएं, ताकि उपभोक्ता को सस्ती, पर्याप्त और निर्बाध विद्युत आपूर्ति का संकल्प पूरा करने में आसानी हो. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि लाइन लॉस कम करने के लिये बिजली चोरी पर रोक लगाना और समय पर बिल जमा कराना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि इसके लिए स्थानीय जन प्रतिनिधियों का सहयोग लेकर आमजन को प्रेरित किया जाए.
बिजली के बिलों की शिकायतों का गंभीरता से करें समाधान
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उपभोक्ता को सही बिल समय पर दिया जाए, अधिक बिल आने की शिकायतों को गंभीरता से लेकर उनका समाधान कराकर उपभोक्ता को संतुष्ट करें. यदि उपभोक्ता को गलत बिल मिला है तो संबंधित क्षेत्र की बिलिंग एजेंसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर कार्रवाई की जाए. साथ ही उन्होंने बताया कि ईमानदार उपभोक्ता परेशान नहीं होना चाहिए. उनके प्रति अधिकारियों का व्यवहार भी मधुर हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए.
इसे भी पढ़ें- मेरठ: प्रसव के दौरान बच्चे की मौत, प्राइवेट अस्पताल पर लापरवाही का आरोप