मेरठ: फेसबुक पर दोस्ती करना एक महिला को भारी पड़ गया. जिले के ब्रह्मपुरी क्षेत्र की रहने वाली महिला के पति की बीमारी के चलते मौत हो गई थी. इसके कुछ दिनों बाद महिला की फेसबुक पर एक हरियाणा के रहने वाले युवक से दोस्ती हो गयी. युवक ने शादी का झांसा देकर महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए. साथ ही करीब दस लाख रूपये हड़प लिए. महिला ने जब शादी का दबाव बनाया, तो आरोपी युवक ने महिला का एक वीडियो वायरल करने की धमकी दी. पीड़ित महिला कई दिन से थाने के चक्कर काट रही है.
पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शादी 2009 में क्षेत्र के ही एक व्यापारी से हुई थी. महिला के पहले पति से दो बच्चे हैं. तीन साल पहले महिला के पति की मौत हो गई थी. इसके बाद महिला की दोस्ती फेसबुक पर हरियाणा के कैथल जिले के श्योमाजरा के रहने वाले बलजीत सोनी से हुई. बलजीत दिव्यांग है.
इसे भी पढ़े-गंगा नदी में मिला चाचा-भतीजे का शव, पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका
महिला ने अपने परिवार को बलजीत के बारे में बताया, लेकिन परिवार के लोगों ने दोनों की शादी कराने से इन्कार कर दिया. इसके बाद बलजीत ने षड्यंत्र रचकर महिला के पहले पति से मिली संपत्ति बिकवा दी और दस लाख रुपये महिला से हड़प लिए. जब उसे पैसे मिले, तो उसने महिला का फोन उठाना बंद कर दिया. महिला आरोपी युवक से मिलने हरियाणा गई, तो पता चला कि उसने दूसरी युवती से शादी कर ली है. वहीं, इस पूरे मामले पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने ब्रह्मपुरी थाना प्रभारी विष्णु कौशिक को मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़े-घर के बाहर बैठी महिला की पीठ पर शराबी ने घोंपा चाकू