मेरठ: जिले में मंगलवार को अपर जिला जज हर्ष अग्रवाल ने एएसपी बागपत मनीष कुमार मिश्र को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने का आदेश दिया है. बता दें कि एक मुकदमे में एएसपी की गवाही होनी थी. लेकिन, बार-बार सूचना देने के बाद भी वह न्यायालय नहीं पहुंचे. अदालत ने इसे अदालत की अवहेलना मानते हुए न्यायालय में पेश होने का आदेश दिया है.
मेरठ में अपर जिला जज ने बागपत के एएसपी को कोर्ट में पेश होने का आदेश पारित किया है. बता दें कि इस समय अभियुक्त जेल में बंद है. मुकदमे में सभी गवाहों की गवाही पूरी हो चुकी है. केवल बागपत के एएसपी मनीष मिश्रा का साक्ष्य संकलित किया जाना बाकी है. इस मामले में अदालत का कहना है कि एएसपी लापरवाही कर रहे हैं. इसके चलते यह निर्णय लिया गया है कि उन्हें तय समय सीमा के अंदर अदालत में हाजिर किया जाए.
इसे भी पढ़े-UP में 7 पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला, जानें
हर्ष अग्रवाल ने बागपत के एएसपी मनीष कुमार मिश्र को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के आदेश पुलिस को दिए हैं. अपर जिला जज ने महानिदेशक लखनऊ को आदेश दिए हैं कि अदालत के आदेश की एएसपी ने बार-बार अवहेलना की है. न्यायालय ने यह आदेश दिया है कि उन्हें गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया जाए. दरअसल, एक मुकदमे में एएसपी की न्यायालय में गवाही होनी थी. लेकिन, बार-बार सूचना देने के बाद भी वह न्यायालय नहीं पहुंचे.
गौरतलब है कि न्यायालय अपर जिला जज कोर्ट संख्या-15 में सरकार बनाम दर्पण अंतर्गत धारा 304 बी का मुकदमा चल रहा है. फिलहाल अभियुक्त जेल में है. वहीं, सभी गवाहों की गवाही पूरी हो चुकी है. इस मामले में एएसपी मनीष कुमार मिश्र का साक्ष्य संकलित किया जाना शेष है. लेकिन, वह इस मुकदमे में अंतिम गवाह हैं. जबकि, अदालत ने एएसपी को बार-बार तय समय पर पेश होने के लिए रिमाइंडर भी दिया है.
यह भी पढ़े-मुख्तार अंसारी के करीबी जफर उर्फ चंदा की चार करोड़ की संपत्ति कुर्क