ETV Bharat / city

कावड़ यात्रा की तैयारियां तेज, आईजी ने बाबा औंघड़नाथ मंदिर पर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा - मेरठ पुलिस प्रशासन

मेरठ में गुरुवार को आईजी प्रवीण कुमार ने बाबा औंघड़नाथ मंदिर पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. बता दें, कि शहर में कावड़ यात्रा को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं.

etv bharat
आईजी रेंज मेरठ प्रवीण कुमार
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 2:00 PM IST

मेरठ: पश्चिम उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. आईजी रेंज मेरठ प्रवीण कुमार ने इसी के चलते जिले के बाबा औंघड़नाथ मंदिर पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. शिवरात्री के पावन पर्व पर औघड़नाथ मंदिर में लाखों की संख्या में भक्त भगवान महादेव का जलाभिषेक करेंगे.

जानकारी देते आईजी प्रवीण कुमार

शहर में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. आईजी रेंज प्रवीण कुमार ने औघड़नाथ मंदिर की तैयारियों को देखा. उन्होंने अधिकारियों को लोगों की सुरक्षा के चलते कई दिशा-निर्देश दिए. साथ ही आईजी ने बताया कि कोरोना काल के बाद यह पहली कावड़ यात्रा होगी. इसलिए अनुमान है कि पहले की अपेक्षा इस बार ज्यादा शिव भक्त भगवान महादेव का जलाभिषेक करेंगे, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुट गया हैं. वहीं, सीसीटीवी कैमरा, द्रोण और एलआईयू तंत्र मंदिर परिसर के आसपास निगरानी करेगा. इसके अलावा हाईवे पर जहां भी रूट डायवर्जन रैपिड का काम चल रहा है. उन्हें कावड़ यात्रा शुरू होने से पहले व्यवस्थित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: गन्ना उत्पादकता में फिर अव्वल आया शामली, भुगतान में देरी के बावजूद भी किसान क्यों उगाते हैं गन्ना?


आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि कांवड़ियों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए संभ्रांत नागरिकों से भी बातचीत की जारी है. लोगों और पुलिस प्रशासन के बीच सामंजस बना रहे हैं. इससे कावड़ यात्रा सही तरीक से पूर्ण हो. बता दें, कि हरिद्वार से चलकर कावड़िए मेरठ के रास्ते होते हुए दिल्ली हरियाणा भी जाते हैं. वहीं, मेरठ में सबसे प्रमुख शिवालय बाबा औघड़नाथ मंदिर है, जहां लाखों की संख्या में शिव भक्त जलाभिषेक करते हैं. इसको लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर काम कर रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठ: पश्चिम उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. आईजी रेंज मेरठ प्रवीण कुमार ने इसी के चलते जिले के बाबा औंघड़नाथ मंदिर पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. शिवरात्री के पावन पर्व पर औघड़नाथ मंदिर में लाखों की संख्या में भक्त भगवान महादेव का जलाभिषेक करेंगे.

जानकारी देते आईजी प्रवीण कुमार

शहर में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. आईजी रेंज प्रवीण कुमार ने औघड़नाथ मंदिर की तैयारियों को देखा. उन्होंने अधिकारियों को लोगों की सुरक्षा के चलते कई दिशा-निर्देश दिए. साथ ही आईजी ने बताया कि कोरोना काल के बाद यह पहली कावड़ यात्रा होगी. इसलिए अनुमान है कि पहले की अपेक्षा इस बार ज्यादा शिव भक्त भगवान महादेव का जलाभिषेक करेंगे, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुट गया हैं. वहीं, सीसीटीवी कैमरा, द्रोण और एलआईयू तंत्र मंदिर परिसर के आसपास निगरानी करेगा. इसके अलावा हाईवे पर जहां भी रूट डायवर्जन रैपिड का काम चल रहा है. उन्हें कावड़ यात्रा शुरू होने से पहले व्यवस्थित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: गन्ना उत्पादकता में फिर अव्वल आया शामली, भुगतान में देरी के बावजूद भी किसान क्यों उगाते हैं गन्ना?


आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि कांवड़ियों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए संभ्रांत नागरिकों से भी बातचीत की जारी है. लोगों और पुलिस प्रशासन के बीच सामंजस बना रहे हैं. इससे कावड़ यात्रा सही तरीक से पूर्ण हो. बता दें, कि हरिद्वार से चलकर कावड़िए मेरठ के रास्ते होते हुए दिल्ली हरियाणा भी जाते हैं. वहीं, मेरठ में सबसे प्रमुख शिवालय बाबा औघड़नाथ मंदिर है, जहां लाखों की संख्या में शिव भक्त जलाभिषेक करते हैं. इसको लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर काम कर रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.