मेरठ: सिवालखास में सीएम योगी मंगलवार को मतदाता संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि लाल टोपी का मतलब दंगा और हिस्ट्रीशीटर है. सपा के कार्यकाल में दंगाइयों का सम्मान होता था. सपा की टोपी सुरक्षा के लिए खतरा है. कांवड़ यात्रा कोई रोकेगा, तो कायदे से इलाज करेंगे. समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का मतलब अंधेरा है.
मेरठ में सीएम योगी मंगलवार को सिवालखास विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार को पहुंचे. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लाल टोपी प्रदेश के लिए खतरा है. हमने विकास के लिए किसी का चेहरा मजहब नहीं देखा. सबको आवास, शौचालय, राशन और बिजली दी. डबल इंजन की सरकार में डबल डोज राशन मिल रहा है. पहले नौकरियां निकलती थीं, तो चाचा-भतीजा वसूली करने निकल पड़ते थे. सैफई घराना उस पर हावी हो जाता था. हमने 5 लाख नौकरियां और 1 करोड़ 61 लाख नौजवानों को रोजगार दिया.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ लोग भयभीत हो गए. उन्होंने प्रत्याशी बदल दिए. मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपियों को प्रत्याशी बनाकर उन्होंने मंशा जता दी. 2017 के पहले यहां क्या स्थिति थी. हर तीसरे दिन दंगे होते थे. नौजवानों पर झूठे मुकदमे लादे जाते थे. किसान आत्महत्या करने को मजबूर थे.
ये भी पढ़ें- पुराने वादे भूलकर बजट में नए वादों का झांसा: मायावती
बेटियों की सुरक्षा नहीं थी. हमने किसानों के कर्ज माफ किया. प्रदेश के 2 करोड़ 54 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि दी जा रही है. हमने अवैध बूचड़खाने बंद कराए. हमने बेटियों की सुरक्षा की व्यवस्था की. पहले दंगाइयों को लखनऊ बुलाकर सम्मानित किया जाता था. महत्वपूर्ण ये नहीं कि कौन विधायक बने. महत्वपूर्ण ये है कि समाज की सुरक्षा कौन सी सरकार दे सकती है. सपा नेताओं की लाल टोपी ही सुरक्षा के लिए खतरा है. भाजपा ने जो कहा, वो करके दिखाया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप