ETV Bharat / city

पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, तीन घायल और 13 गिरफ्तार - मेरठ पुलिस ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

मेरठ में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. जिसमें तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. इसके बाद पुलिस ने 13 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

etv bharat
पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़,
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 9:22 PM IST

मेरठ: थाना कंकरखेड़ा इलाके के खिर्वा रोड पर पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई. जिसमें तीन बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए और पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. घायल बदमाशों बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने इनके 10 अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया. पैर में गोली लगने वाले बदमाशों को मेरठ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़े गए आरोपी बिजली की तारों को चुराते थे. पुलिस ने इनके पास से 37000 नगद, 6 गाड़ी और एक बाइक सहित तार काटने में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण बरामद किए हैं.

पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़,


एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान बुलंदशहर का रहने वाला रफीक अहमद , लोनी गाजियाबाद का अमन और तीसरा कंकरखेड़ा चमन विहार का रहने वाला जगत घायल हो गया. इसके बाद मेरठ पुलिस और एसओजी की टीम ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों का सरगना कंकरखेड़ा का रहने वाला जगत है.

यह भी पढ़ें:अमेठी: पुलिस मुठभेड़ में 3 आरोपी गिरफ्तार, एक पुलिसकर्मी को लगी गोली

एसएसपी ने बताया कि जगत अपने साथियों के साथ जाकर जहां एलएनटी कंपनी द्वारा बिजली की बड़ी लाइनों पर काम चल रहा है, वहां पहले रेकी करता था. फिर रात को अपने साथियों के साथ मिलकर वहां पर चोरी करने जाते थे. इस गैंग ने खतौली, खरखौदा , भोजपुर किला परीक्षितगढ़, कंकरखेड़ा में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. यहां पर रेलवे, बिजलीघर और बड़े टावर लगाए जा रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठ: थाना कंकरखेड़ा इलाके के खिर्वा रोड पर पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई. जिसमें तीन बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए और पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. घायल बदमाशों बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने इनके 10 अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया. पैर में गोली लगने वाले बदमाशों को मेरठ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़े गए आरोपी बिजली की तारों को चुराते थे. पुलिस ने इनके पास से 37000 नगद, 6 गाड़ी और एक बाइक सहित तार काटने में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण बरामद किए हैं.

पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़,


एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान बुलंदशहर का रहने वाला रफीक अहमद , लोनी गाजियाबाद का अमन और तीसरा कंकरखेड़ा चमन विहार का रहने वाला जगत घायल हो गया. इसके बाद मेरठ पुलिस और एसओजी की टीम ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों का सरगना कंकरखेड़ा का रहने वाला जगत है.

यह भी पढ़ें:अमेठी: पुलिस मुठभेड़ में 3 आरोपी गिरफ्तार, एक पुलिसकर्मी को लगी गोली

एसएसपी ने बताया कि जगत अपने साथियों के साथ जाकर जहां एलएनटी कंपनी द्वारा बिजली की बड़ी लाइनों पर काम चल रहा है, वहां पहले रेकी करता था. फिर रात को अपने साथियों के साथ मिलकर वहां पर चोरी करने जाते थे. इस गैंग ने खतौली, खरखौदा , भोजपुर किला परीक्षितगढ़, कंकरखेड़ा में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. यहां पर रेलवे, बिजलीघर और बड़े टावर लगाए जा रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.