मेरठ : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी कोई कोर -कसर छोड़ना नहीं चाहती है. पश्चिमी यूपी में लगातार बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर प्रदेश के सीएम और डिप्टी सीएम समेत सरकार के मंत्री लगातार यहां जोर लगाने में जुटे हैं. इसी कड़ी में प्रचार करने मेरठ पहुंचे डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य ने मीडिया से मुखातिब होते हुए सपा, बसपा, राष्ट्रीय लोकदल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी जल्द ही समाप्तवादी पार्टी हो जाएगी. समाजवादी पार्टी की अराजकतावादी नीति को कोई भी नहीं चाहता है.
डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव करहल से चुनाव हार रहे हैं. मैनपुरी में भाजपा चारों सीटों पर कमल खिलाएगी. समाजवादी पार्टी के गुंडे सर पर लाल टोपी और जेब में जालीदार टोपी रखते हैं. उत्तर प्रदेश में जनता एक बार फिर भगवा लहराने की तैयारी में है. इस बार भाजपा 300 सीटों से भी ज्यादा सीट हासिल करके सरकार बनाएगी. सपा की साइकिल पंचर हो चुकी है. भाजपा ने उत्तर प्रदेश की जनता को सुरक्षा की गारंटी दी है. केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि करहल से चुनाव लड़ने का फैसला करने वाले अखिलेश बेचैन हैं. केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफसर एसपी सिंह बघेल वहां बीजेपी की तरफ से मैदान में ताल ठोक रहे हैं. 10 मार्च को लेकर अखिलेश यादव जो मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं, वो सपना कभी पूरा नहीं होगा. जब रिजल्ट आएगा तो समाजवादी पार्टी की साइकिल खण्ड खण्ड हो जाएगी.
इसे भी पढ़ेंः अखिलेश यादव देख रहे हैं मुंगेरीलाल के हसीन सपने: केशव प्रसाद मौर्य
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी पर भी निशाना साधते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हैंडपंप की जरूरत नहीं है. पाइप लाइन से पानी घरों में सप्लाई किया जाता है. केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गये बजट की भी उन्होंने तारीफ की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप