मेरठ: चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (Chaudhary Charan Singh University in Meerut) में 30 अक्टूबर को नवांकुर फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है. इस आयोजन के लिए शॉर्ट फिल्म बनाने वालों को आमंत्रित किया गया है. ऐसे लोग यूनिवर्सिटी के तिलक पत्रकारिता जनसंचार स्कूल के द्वारा निर्धारित विषयों पर अगर कोई भी फिल्म तय अवधि में बनाते हैं और उनकी फिल्में विश्वविद्यालय के द्वारा तय की गई शर्तों को पूरा करती हैं तो ऐसे फिल्ममेकर कहीं से भी हों वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
15 अक्टूबर तक आवेदन करने की समयसीमा तय की गई है. वहीं, 30 अक्टूबर को चुनी गई फिल्मों का प्रदर्शन भी फिल्म फेस्टिवल में किया जाएगा. यह एक शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल होगा. तीसरी बार इसका आयोजन किया जा रहा है और इस फिल्म फेस्टिवल का नाम नवांकुर (film festival Navankur in Meerut) दिया गया है.
इस फेस्टिवल के लिए दो कैटेगरी की फिल्में आमंत्रित की गई हैं. इनमें एक श्रेणी में 5 मिनट तक की शॉर्ट फिल्में होंगी, जबकि दूसरी श्रेणी में 5 मिनट से लेकर 15 मिनट तक की शॉर्ट फिल्में होंगी. प्रत्येक श्रेणी में टॉप 5 फिल्मों को चयनित कर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा. पहली श्रेणी की फिल्मों में जो सर्वश्रेष्ठ होंगी उसे 11 हजार रुपये और द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाली फिल्म को 5 हजार एक सौ रुपये की धनराशि दी जाएगी. साथ ही तीन शॉर्ट फिल्मों को सांत्वना पुरस्कार (Consolation Prize for Best Short Films) मिलेगा.
पढ़ें- टीबी उन्मूलन की सही जानकारी न होने पर कमिश्नर ने गाजीपुर के सीएमओ को दी चेतावनी
तिलक पत्रकारिता और जनसंचार स्कूल के निदेशक डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया कि इसी तरह से 5 मिनट से लेकर पंद्रह मिनट की अवधि वाली शॉर्ट फिल्मों में से चुनी गई प्रथम आने वाली फिल्म को 21 हजार रुपये की राशि दी जाएगी, जबकि द्वितीय श्रेणी पाने वाली फिल्म को 11 हजार रुपये की राशि इनाम स्वरूप दी जाएगी. इसके साथ ही इस श्रेणी में भी तीन फिल्में जो कि तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर रहेंगी उन्हें सांत्वना पुरस्कार (Consolation Prize for Best Short Films) से नवाजा जाएगा.
उन्होंने बताया कि पिछले एक साल में जो भी ऐसी फिल्में बनी हैं, जो कि विषय फिल्म सोसाइटी के द्वारा तय हैं, उन्हीं फिल्मों के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. मेरठ चलचित्र सोसाइटी के सचिव अमरीश पाठक ने बताया कि फिल्म फेस्टिवल (film festival Navankur in Meerut) में पांच मिनट तक की शॉर्ट फिल्म के लिए पंजीकरण शुल्क दो सौ रुपये है. वहीं, द्वितीय श्रेणी की फिल्म के लिए पंजीकरण कराने का शुल्क पांच सौ रुपये रखा गया है.
पढ़ें- डीएम कार्यालय के सामने होमगार्ड ने सभासद को पीटा, पत्रकारों ने कमिश्नर की गाड़ी को घेरा