ETV Bharat / city

भूपेंद्र चौधरी के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर जाट समुदाय में खुशी की लहर - योगी आदित्यनाथ सरकार

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में पार्टी की कमान कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र चौधरी को सौंप दी है. भूपेंद्र चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर ईटीवी भारत ने जाट समुदाय के लोगों से बातचीत की. उन्होंने क्या कहा...आइए जानते है.

Etv Bharat
जाट समुदाय के लोग
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 12:42 PM IST

Updated : Aug 26, 2022, 12:49 PM IST

मेरठः भारतीय जनता पार्टी ने कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र चौधरी को यूपी में पार्टी की कमान सौंप दी है. पहली बार किसी जाट नेता को बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश का पार्टी का अध्यक्ष बनाया है. इससे पश्चिम के जाट खासे उत्साहित हैं. पार्टी के कद्दावर नेता भूपेंद्र चौधरी करीब 30 साल से भी अधिक समय से बीजेपी से जुड़े है. भूपेंद्र चौधरी योगी आदित्यनाथ सरकार के पिछले कार्यकाल में भी पंचायती राजमंत्री थे. इस बार भी पार्टी ने उन्हें पंचायती राज मंत्री बनाया था.

जाट समुदाय से ईटीवी भारत की बातचीत

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी का प्रदर्शन उम्मीद नहीं रहा. लेकिन राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह का जाट बिरादरी के लोगों ने साथ भी दिया. राष्ट्रीय लोकदल के 8 विधायक विधानसभा पहुंचे, वहीं कई सीटें ऐसी भी रही, जहां राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशियों को जीत नहीं मिली लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा.

इसके बाद से लगातार यूपी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बदलने की चर्चाएं शुरू हो गई थी. राजनैतिक गलियारों में चर्चा थी कि बीजेपी जाटों को रिझाने के लिए प्रदेश मे पार्टी की बागडोर किसी जाट नेता को दे सकती है. इसकी एक बानगी तब देखने को मिली जब पार्टी ने देश के उपराष्ट्रपति के तौर पर इसी समुदाय के जगदीप धनखड़ को प्रत्याशी घोषित किया.

ये भी पढ़ेंः खत्म हुआ इंतजार, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह बने उत्तर प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष

पश्चिमी यूपी के जाट नेताओं ने बीजेपी के इस फैसले का स्वागत किया है. जाट समुदाय का मानना है कि इससे बीजेपी पश्चिम में और भी अधिक मजबूत हो जाएगी. इससे 2024 में बीजेपी को फायदा मिलेगा. दिल्ली में किसान आंदोलन के बाद से बीजेपी और सरकार से जाट नाराज थे. उस खाई को भरने का काम बीजेपी ने अब यूपी में प्रदेश अध्यक्ष देकर कर दिया है.

इस दौरान रालोद का साथ देने को लेकर किए गए सवाल पर लोगों ने कहा कि वे जयंत सिंह के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन उन्होंने गलत पार्टी से यूपी में गठबंधन किया. रालोद चीफ चौधरी जयंत सिंह को बीजेपी के साथ आना चाहिए. इससे शतप्रतिशत जाट और किसान कमेरा वर्ग एकजुट हो जाएगा.जाट समुदाय का कहना है कि भूपेंद्र चौधरी को भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष बनाकर 2024 के चुनाव को लेकर मास्टरस्ट्रोक खेला है.

ये भी पढ़ेंः कुशल संगठनकर्ता और गंभीर नेता के तौर पर पहचाने जाते हैं चौधरी भूपेंद्र सिंह

मेरठः भारतीय जनता पार्टी ने कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र चौधरी को यूपी में पार्टी की कमान सौंप दी है. पहली बार किसी जाट नेता को बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश का पार्टी का अध्यक्ष बनाया है. इससे पश्चिम के जाट खासे उत्साहित हैं. पार्टी के कद्दावर नेता भूपेंद्र चौधरी करीब 30 साल से भी अधिक समय से बीजेपी से जुड़े है. भूपेंद्र चौधरी योगी आदित्यनाथ सरकार के पिछले कार्यकाल में भी पंचायती राजमंत्री थे. इस बार भी पार्टी ने उन्हें पंचायती राज मंत्री बनाया था.

जाट समुदाय से ईटीवी भारत की बातचीत

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी का प्रदर्शन उम्मीद नहीं रहा. लेकिन राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह का जाट बिरादरी के लोगों ने साथ भी दिया. राष्ट्रीय लोकदल के 8 विधायक विधानसभा पहुंचे, वहीं कई सीटें ऐसी भी रही, जहां राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशियों को जीत नहीं मिली लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा.

इसके बाद से लगातार यूपी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बदलने की चर्चाएं शुरू हो गई थी. राजनैतिक गलियारों में चर्चा थी कि बीजेपी जाटों को रिझाने के लिए प्रदेश मे पार्टी की बागडोर किसी जाट नेता को दे सकती है. इसकी एक बानगी तब देखने को मिली जब पार्टी ने देश के उपराष्ट्रपति के तौर पर इसी समुदाय के जगदीप धनखड़ को प्रत्याशी घोषित किया.

ये भी पढ़ेंः खत्म हुआ इंतजार, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह बने उत्तर प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष

पश्चिमी यूपी के जाट नेताओं ने बीजेपी के इस फैसले का स्वागत किया है. जाट समुदाय का मानना है कि इससे बीजेपी पश्चिम में और भी अधिक मजबूत हो जाएगी. इससे 2024 में बीजेपी को फायदा मिलेगा. दिल्ली में किसान आंदोलन के बाद से बीजेपी और सरकार से जाट नाराज थे. उस खाई को भरने का काम बीजेपी ने अब यूपी में प्रदेश अध्यक्ष देकर कर दिया है.

इस दौरान रालोद का साथ देने को लेकर किए गए सवाल पर लोगों ने कहा कि वे जयंत सिंह के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन उन्होंने गलत पार्टी से यूपी में गठबंधन किया. रालोद चीफ चौधरी जयंत सिंह को बीजेपी के साथ आना चाहिए. इससे शतप्रतिशत जाट और किसान कमेरा वर्ग एकजुट हो जाएगा.जाट समुदाय का कहना है कि भूपेंद्र चौधरी को भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष बनाकर 2024 के चुनाव को लेकर मास्टरस्ट्रोक खेला है.

ये भी पढ़ेंः कुशल संगठनकर्ता और गंभीर नेता के तौर पर पहचाने जाते हैं चौधरी भूपेंद्र सिंह

Last Updated : Aug 26, 2022, 12:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.