मेरठ: हापुड़ रोड पर हुई रैली में AIMIM राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बेटियों की शादी की उम्र बढ़ने के सरकार के फैसले को गलत बताया. उन्होंने कहा कि 18 साल में लड़की वोट दे सकती है, तो उसको पता है कि किसको वोट देना है. उसको शादी किससे करनी है, ये भी पता होता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शादी के खिलाफ हैं.
उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आपकी सरकार ने लड़कियों के लिए क्या किया. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर 446 करोड़ रुपये जारी किए गए थे. इसकी 79 प्रतिशत रकम पीएम मोदी की फोटो (प्रचार) पर खर्च कर दी गयी. आरएसएस ज्यादा बच्चे पैदा करने का विरोध कर रही है.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था सिर पर टोपी पहनने वाले और लुंगी पहनने वाले डराते हैं. नीति आयोग की रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश में 31 फीसदी लोग गरीब हैं. खाने के लिए खाना नहीं है. स्कूल में देने को फीस नहीं है. प्रदेश की हालत सुधारनी है, तो एआईएमआईएम ही विकल्प है.
ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा है कि गंगा एक्सप्रेस-वे से सबको फायदा होगा. जो लोग मेरठ शहर में ट्रैफिक की समस्या को हल नहीं कर पा रहे हैं, वो गंगा एक्सप्रेस-वे बनाने के फायदे गिना रहे हैं. राज्यमंत्री टेनी के बेटे ने चार किसानों के मरवा डाला. इसके बावजूद पीएम मोदी उनको सरकार से बर्खास्त नहीं कर रहे हैं. मोदी जी ब्राह्मणों को नाराज नहीं करना चाहते, इसलिए वो टेनी के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.
यहां एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी सरकार को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के बाहुबली अतीक अहमद के बेटे अली अपने परिवार पर हुए जुल्मों की दास्तान सुनाते समय मंच पर ही रोने लगे थे. अली ने कहा था कि मेरे चाचा और अब्बू को जेल में डाल दिया. इस कारण मुझे और मेरी अम्मी को बाहर निकलना पड़ा.
इस जनसभा में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भी अपने बेटे संग शामिल हुईं. उन्होंने यहां अतीक अहमद खत मंच से पढ़कर सुनाया. शाइस्ता परवीन ने पत्र पढ़ते हुए कहा कि चाहे कांग्रेस रही हो या अन्य विपक्षी पार्टी. सभी ने मुसलमाों को सत्ता तक पहुंचने के लिए इस्तेमाल किया. अखिलेश यादव तो मुसलमानों के मुद्दों पर चुप रहते हैं.
इस रैली का नाम शोषित वंचित समाज सम्मेलन रखा गया था. हापुड़ रोड स्थित बिजली बंबा बाईपास पर ये रैली हुई. रैली स्थल पर मिशन 2022 लिखे हुए हार्डिंग और बैनर लगाए गए थे. इनमें ओवैसी के साथ अतीक अहमद की तस्वीरें भी थीं.
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर पहुंचे PM मोदी, प्रदेश को देंगे गंगा-एक्सप्रेस-वे की सौगात
इससे पहले मेरठ के नौचंदी मैदान में ओवैसी की जनसभा होनी थी, लेकिन जिला प्रशासन से अनुमति न मिलने की वजह से रैली नहीं हो सकी थी. उस समय एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने सवाल भी उठाए थे. इससे पहले मेरठ के किठौर में ओवैसी ने जनसभा को संबोधित किया था. इस जनसभा में भी वो सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर बरसे थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप