ETV Bharat / city

अयोध्या काशी के बाद अब है मथुरा की बारी: संजीव बालियान

मथुरा में छाता तहसील के गांव अकबरपुर में मंगलवार को भाजपा सरकार के सेवा सुशासन, गरीब कल्याण के 8 वर्ष पूर्ण होने पर श्री गोपाल जी अनाथ गोशाला पर गरीब कल्याण जनसभा का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 8 वर्ष सेवा सुशासन के साथ बिताए हैं.

etv bharat
संजीव बालियान
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 10:14 PM IST

मथुरा: जिले की छाता तहसील के गांव अकबरपुर में मंगलवार को भाजपा सरकार के सेवा सुशासन, गरीब कल्याण के 8 वर्ष पूर्ण होने पर श्री गोपाल जी अनाथ गोशाला पर गरीब कल्याण जनसभा का आयोजन किया गया. इस जनसभा में केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. इस दौरान संजीव बालियान ने जनसभा को संबोधन देते हुए भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 8 वर्ष सेवा सुशासन के साथ बिताए हैं. पिछली सरकारों में गुंडे थाने चलाते थे, निर्दोष जेल जाते थे. आज भाजपा सुशासन में सभी गुंडे जेल में बन्द हैं. उन्होंने कहा कि अयोध्या काशी में काम हो चुका है अब मथुरा की बारी है.

2024 के बाद सभी अधूरे पड़े कार्य हो जाएंगे पूरे

केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान (Union Minister of State Sanjeev Balyan) मथुरा के छाता क्षेत्र में एक कार्यक्रम में सहभागिता करने के लिए पहुंचे. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें आज तक कोई वैक्सीन नहीं बना पाई. पीएम मोदी के नेत्रत्व में देश आज उस स्थित पर है कि हमने खुद वैक्सीन बनाने के साथ कोरोना काल में विदेशों के लिए भी दवाएं भेजी हैं.

केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान

इसे भी पढ़ेंः सहकारिता में टूटा यादव परिवार का 30 साल पुराना तिलिस्म, भाजपा ने किया सपा का सफाया

भाजपा ने 2 करोड़ 40 लाख आवासीय योजना में गरीबों को मकान मुहैया कराए हैं. पिछली सरकारों में बेहतर सड़क, बिजली, पानी के लिए लोग मोहताज थे. उन्होंने कहा कि आज जगह-जगह पानी, बेहतर बिजली और सड़क की व्यवस्थाएं की गई हैं. भाजपा सरकार में 2025 तक हर घर मीठा पानी होगा. मोदी के नेत्रत्व में 2024 के बाद सभी अधूरे कार्य पूर्ण किए जाएंगे.

रामचंद्र जी का तो बन गया कृष्ण जी का भी कुछ भव्य बने तो आनंद आए

संजीव बालियान ने कहा कि रामचंद्र जी और कृष्ण जी रामचंद्र जी का तो बन गया अब कृष्ण जी का भी कुछ भव्य सा बने तो आनंद आए. जैसी चर्चा अयोध्या की है, वैसी ही चर्चा मथुरा की भी रहे. श्रीकांत शर्मा बैठे हैं मथुरा के विधायक हमारे पश्चिम की बात थोड़ी लेट सुनी जाती है समस्या यह है.

हम चाहते हैं कि मथुरा भी अयोध्या की तरह बने यहां भी एयरपोर्ट हो. बड़ी-बड़ी बिल्डिंग हो चारों तरफ घूमने का अच्छा हो, यह मेरी भी इच्छा है. क्योंकि अयोध्या थोड़ी दूर है, मथुरा पास है. इसलिए अपनी सी लगती है. कितना सुंदर भव्य राम मंदिर बन रहा है इन 8 सालों में जो आपने दो बार वोट दिया, ये उसका कमाल है. अभी सब लोग कह रहे थे कि काशी में बहुत शानदार कॉरिडोर बन रहा है. श्रीकांत जी भी कह रहे थे मैं भी पिछले महीने उसे देख कर आया हूं अब अयोध्या और काशी को देखकर लगता है कि वाकई अब मथुरा की बारी है. अब मथुरा ही बच गया. बाकी सारे काम तो समाप्त हो गए. मैं चाहता हूं देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून वाकई लागू हो.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मथुरा: जिले की छाता तहसील के गांव अकबरपुर में मंगलवार को भाजपा सरकार के सेवा सुशासन, गरीब कल्याण के 8 वर्ष पूर्ण होने पर श्री गोपाल जी अनाथ गोशाला पर गरीब कल्याण जनसभा का आयोजन किया गया. इस जनसभा में केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. इस दौरान संजीव बालियान ने जनसभा को संबोधन देते हुए भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 8 वर्ष सेवा सुशासन के साथ बिताए हैं. पिछली सरकारों में गुंडे थाने चलाते थे, निर्दोष जेल जाते थे. आज भाजपा सुशासन में सभी गुंडे जेल में बन्द हैं. उन्होंने कहा कि अयोध्या काशी में काम हो चुका है अब मथुरा की बारी है.

2024 के बाद सभी अधूरे पड़े कार्य हो जाएंगे पूरे

केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान (Union Minister of State Sanjeev Balyan) मथुरा के छाता क्षेत्र में एक कार्यक्रम में सहभागिता करने के लिए पहुंचे. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें आज तक कोई वैक्सीन नहीं बना पाई. पीएम मोदी के नेत्रत्व में देश आज उस स्थित पर है कि हमने खुद वैक्सीन बनाने के साथ कोरोना काल में विदेशों के लिए भी दवाएं भेजी हैं.

केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान

इसे भी पढ़ेंः सहकारिता में टूटा यादव परिवार का 30 साल पुराना तिलिस्म, भाजपा ने किया सपा का सफाया

भाजपा ने 2 करोड़ 40 लाख आवासीय योजना में गरीबों को मकान मुहैया कराए हैं. पिछली सरकारों में बेहतर सड़क, बिजली, पानी के लिए लोग मोहताज थे. उन्होंने कहा कि आज जगह-जगह पानी, बेहतर बिजली और सड़क की व्यवस्थाएं की गई हैं. भाजपा सरकार में 2025 तक हर घर मीठा पानी होगा. मोदी के नेत्रत्व में 2024 के बाद सभी अधूरे कार्य पूर्ण किए जाएंगे.

रामचंद्र जी का तो बन गया कृष्ण जी का भी कुछ भव्य बने तो आनंद आए

संजीव बालियान ने कहा कि रामचंद्र जी और कृष्ण जी रामचंद्र जी का तो बन गया अब कृष्ण जी का भी कुछ भव्य सा बने तो आनंद आए. जैसी चर्चा अयोध्या की है, वैसी ही चर्चा मथुरा की भी रहे. श्रीकांत शर्मा बैठे हैं मथुरा के विधायक हमारे पश्चिम की बात थोड़ी लेट सुनी जाती है समस्या यह है.

हम चाहते हैं कि मथुरा भी अयोध्या की तरह बने यहां भी एयरपोर्ट हो. बड़ी-बड़ी बिल्डिंग हो चारों तरफ घूमने का अच्छा हो, यह मेरी भी इच्छा है. क्योंकि अयोध्या थोड़ी दूर है, मथुरा पास है. इसलिए अपनी सी लगती है. कितना सुंदर भव्य राम मंदिर बन रहा है इन 8 सालों में जो आपने दो बार वोट दिया, ये उसका कमाल है. अभी सब लोग कह रहे थे कि काशी में बहुत शानदार कॉरिडोर बन रहा है. श्रीकांत जी भी कह रहे थे मैं भी पिछले महीने उसे देख कर आया हूं अब अयोध्या और काशी को देखकर लगता है कि वाकई अब मथुरा की बारी है. अब मथुरा ही बच गया. बाकी सारे काम तो समाप्त हो गए. मैं चाहता हूं देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून वाकई लागू हो.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.