ETV Bharat / city

श्री कृष्ण जन्म भूमि को मुक्त कराने के लिए साधु-संतों ने कसी कमर, कोर्ट में होंगे पेश - पक्षकारों को धमकियां

शनिवार को वृंदावन में जनपद भर के साधु-संतों ने एकत्रित होकर एक बैठक की. इस दौरान पक्षकार अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि साधु-संतों ने निर्णय लिया है कि मंदिर की जमीन को अवैध कब्जा करने वालों से मुक्त कराया जाए.

साधु-संतों ने की बैठक
साधु-संतों ने की बैठक
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 8:13 PM IST

मथुरा : श्री कृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह मामला लगातार गर्माता जा रहा है. विभिन्न संगठनों ने इस मामले में न्यायालय में याचिकाएं भी दायर कर रखी हैं, जिनकी सुनवाई एक जुलाई को होनी है. वहीं शनिवार को वृंदावन में जनपद भर के साधु-संतों ने एकत्रित होकर एक बैठक की. इस बैठक में श्री कृष्ण जन्म भूमि को मुक्त कराने के लिए रणनीति बनाई गई. इस दौरान पक्षकार अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि साधु-संतों ने निर्णय लिया है कि किसी भी हाल में श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर की जमीन को अवैध कब्जा करने वालों से मुक्त कराया जाए.


अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि न्यायालय में सुनवाई होनी है. इसमें संतों का पैनल बनाया जाएगा. पैनल भी न्यायालय जाएगा. संतों को नामित किया जाएगा. देखा जाएगा कि किसी भी तरह से हिंदू पक्षकारों को मजबूती मिले. हमने सभी संतों से कहा है कि जिस हिसाब से साक्ष्यों को कोर्ट में पेश किया गया है. उसी तरह संतों को भी पेश किया जाएगा .

उन्होंने कहा कि हमारे पदाधिकारियों और पक्षकारों को धमकियां मिल रही हैं. सभी संतों ने एकजुट होकर कहा है कि सभी हिंदू पक्षकारों के साथ हैं. सभी ने एकजुट होकर कहा है कि मंदिर को वापस लेना है. इसी को लेकर मंथन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : यूपी में बिहार के मोस्टवांटेड वीरेंद्र ठाकुर का मर्डर, पुलिस की वर्दी में आए थे हत्यारे

संतों का एक ही उद्देश्य है कि किसी भी तरह से न्यायपालिका के द्वारा मंदिर का निर्माण हो. इसके लिए सभी संतों ने तन, मन व धन से सहयोग करने के लिए आश्वस्त किया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मथुरा : श्री कृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह मामला लगातार गर्माता जा रहा है. विभिन्न संगठनों ने इस मामले में न्यायालय में याचिकाएं भी दायर कर रखी हैं, जिनकी सुनवाई एक जुलाई को होनी है. वहीं शनिवार को वृंदावन में जनपद भर के साधु-संतों ने एकत्रित होकर एक बैठक की. इस बैठक में श्री कृष्ण जन्म भूमि को मुक्त कराने के लिए रणनीति बनाई गई. इस दौरान पक्षकार अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि साधु-संतों ने निर्णय लिया है कि किसी भी हाल में श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर की जमीन को अवैध कब्जा करने वालों से मुक्त कराया जाए.


अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि न्यायालय में सुनवाई होनी है. इसमें संतों का पैनल बनाया जाएगा. पैनल भी न्यायालय जाएगा. संतों को नामित किया जाएगा. देखा जाएगा कि किसी भी तरह से हिंदू पक्षकारों को मजबूती मिले. हमने सभी संतों से कहा है कि जिस हिसाब से साक्ष्यों को कोर्ट में पेश किया गया है. उसी तरह संतों को भी पेश किया जाएगा .

उन्होंने कहा कि हमारे पदाधिकारियों और पक्षकारों को धमकियां मिल रही हैं. सभी संतों ने एकजुट होकर कहा है कि सभी हिंदू पक्षकारों के साथ हैं. सभी ने एकजुट होकर कहा है कि मंदिर को वापस लेना है. इसी को लेकर मंथन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : यूपी में बिहार के मोस्टवांटेड वीरेंद्र ठाकुर का मर्डर, पुलिस की वर्दी में आए थे हत्यारे

संतों का एक ही उद्देश्य है कि किसी भी तरह से न्यायपालिका के द्वारा मंदिर का निर्माण हो. इसके लिए सभी संतों ने तन, मन व धन से सहयोग करने के लिए आश्वस्त किया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.