मथुरा: कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत विकास बाजार में मटर के भाव को लेकर सब्जी मंडी में दो पक्षों में कहासुनी हुई. इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से जमकर चाकू चले. इस वारदात में दोनों पक्षों के 3 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि ग्राहक को मटर देने के भाव को लेकर दो सब्जी विक्रेताओं में कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ता गया और दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया. कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत विकास बाजार सब्जी मंडी में इकराम और सोहेल सब्जी बेचते हैं. मंगलवार की शाम एक ग्राहक मटर लेने के लिए पंहुचा. इकराम ने सोहेल से 80 रुपये की आधा किलो मटर लेकर ग्राहक को 100 रुपए में दी.
इसके बाद ग्राहक ने जब सोहेल से मटर का भाव पूछा, तो सोहेल ने मटर का भाव 80 रुपये बता दिया. मटर के दाम जानकर ग्राहक सोहेल से नाराज हो गया और उसके साथ गाली-गलौच भी की. इसके बाद इकराम और सोहेल के बीच इस बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और एक दूसरे पर चाकू से वार करने लगे. इस चाकूबाजी में 3 लोग घायल हो गए.
कोतवाली पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के एक-एक शख्स को हिरासत में लिया है. एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि इस केस में दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर तफ्तीश की जा रही है. उन्होंने कहा कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.