मथुरा: जिले में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जनपद की शिकायतें मुख्यालय तक न पहुंचे और निचले स्तर पर ही शिकायतों का निस्तारण किया जाए. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी का बयान बेहद शर्मनाक है और वह राजनीतिक अखाड़े में पूरी तरह परास्त हो चुके हैं.
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि होली का त्यौहार नजदीक है. इसको लेकर सभी तैयारियां चल रही हैं और हम चाहते हैं कि बाहर से आने वाले लोग भी हमारे कान्हा के साथ अच्छी तरह होली खेलें. हमारा पहले से ही उद्देश्य है कि हम दीपोत्सव अयोध्या में करेंगे और होली मथुरा में खेलेंगे. होली को दिव्य और भव्य बनाने के लिए पूरी तैयारियां की जा रही है. ज्यादा से ज्यादा यहां श्रद्धालु आए, ताकि पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सके.
'राहुल गांधी का बयान शर्मनाक'
राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री पर डंडे वाले बयान को लेकर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि राहुल का बयान बहुत ही शर्मनाक है. राहुल के बयान में उनकी निराशा और फ्रस्ट्रेशन साफ दिखाई दे रहा है. राजनीतिक अखाड़े में वह पूरी तरह परास्त हो चुके हैं. जीत और हार लोकतंत्र में होती रहती है, लेकिन कभी भी भाषा की मर्यादा नहीं लांघनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें- मुंबई : मिलन इंडस्ट्रियल एस्टेट में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू
राहुल गांधी ने राजनीति में लक्ष्मण रेखा को पार कर दिया है. इस तरह की शब्दावली को लोकतंत्र में कोई स्वीकार नहीं करता है. रामजन्म भूमि ट्रस्ट के गठन के बाद विरोध को लेकर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि साधु-संतों का आशीर्वाद हमेशा हम पर रहा है. उन्हीं के आशीर्वाद से यह सब कुछ हुआ है. हम पर परम पूज्य संतों का आशीर्वाद बना रहेगा.