मथुरा: बलदेव थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह बड़ा सड़क हो गया. इसमें 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि एंबुलेंस और कार अनियंत्रित होकर पलट गई था जिसमें 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए गए और घायलों का इलाज आगरा में कराया जा रहा है.
बताए जा रहा है कि जम्मू कश्मीर से एंबुलेंस एक शव को लेकर आगरा से नोएडा की तरफ जा रही थी. इसी दौरान मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर एंबुलेंस नियंत्रित होकर पलट गई. तभी दूसरी ओर से आ रही एक कार भी टकरा गई, जिसमें 7 लोगों की मौके पर मौत हुई है. मरने वालों में पांच पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि मृतक रहने वाले कहां के हैं. फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. एंबुलेंस का ड्राइवर जम्मू का बताया जा रहा है.