मथुरा: जनपद के सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत टेटीगांव गांव में एक नवविवाहिता ने ससुराली जन सहित पति को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर घर से नकदी सहित लाखों रुपये के जेवरात लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गयी. इसके बाद ससुराली जनों द्वारा थाने पर आरोपी लुटेरी दुल्हन के खिलाफ तहरीर देकर शिकायत की है, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि डेढ़ माह पूर्व टेटीगांव के रहने वाले कृष्ण कुमार की शादी सोनिया नामक युवती से हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद भी लगातार सोनिया अपने प्रेमी के संपर्क में बनी हुई थी. मना करने के बाद भी सोनिया अपने प्रेमी से बात करना बंद नहीं कर रही थी.
क्या है पूरा मामला
मथुरा के सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत टेटीगांव गांव के रहने वाले कृष्ण कुमार पुत्र रघुनंदन चौधरी की शादी 4 जुलाई 2022 को सोनिया पुत्री रविंद्र निवासी कनसेरा टप्पल के साथ हुई थी. आरोप है कि नवविवाहिता सोनिया ने शुक्रवार की रात्रि में सभी परिवार के लोगों को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और आरोपी सोनिया घर से लगभग ढाई लाख रुपये कैश और 14 तोला सोना के साथ घर से अन्य कीमती वस्तु और सीसीटीवी की डीवीआर अपने प्रेमी शिवा पुत्र राजकुमार ताहरपुर निवासी के साथ लेकर फरार हो गई.
बताया जा रहा है प्रेमी शिवा पूर्व से शादीशुदा है, जिसकी रिपोर्ट नवविवाहिता के ससुर रघुनंदन चौधरी द्वारा सुरीर थेन में दर्ज कराई गई. आरोप है कि आरोपी बहू सोनिया की शादी के बाद भी अपने प्रेमी शिवा के साथ अफेयर चल रहा था. वह लगातार अपने प्रेमी के संपर्क में बनी हुई थी. पति कृष्ण कुमार द्वारा लगातार सोनिया से उसके प्रेमी से बात न करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था, लेकिन सोनिया राजी होने को तैयार नहीं थी.
इसे भी पढ़ेंः SP दफ्तर के बाहर महिला ने की आत्महत्या की कोशिश, कारण जान हो जाएंगे हैरान
आरोप है कि शुक्रवार को सोनिया ने सभी ससुराली जनों के खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर उन्हें बेहोश कर दिया और मौका पाकर अपने प्रेमी को ससुराल बुला लिया और उसके साथ फरार हो गई. घटना की जानकारी तब हुई जब शनिवार को ससुराली जन बेहोशी की हालत में उठे और घर की स्थिति को देखकर ससुराली जनों के होश उड़ गए.
इस मामले में पीड़ित ससुर रघुनंदन चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को वह अपने परिवार के साथ खाना खाकर सो गए थे. शनिवार की सुबह जैसे ही रघुनंदन उठे तो उन्होंने देखा कि घर अस्त-व्यस्त हालत में पड़ा हुआ है और सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है. अन्य कमरों में जाकर देखा गया तो अलमारी का लॉकर भी खुला हुआ है और अलमारी में रखे हुए गहने और पैसे गायब हैं . उन्होंने बताया कि उनके द्वारा घर के अन्य सदस्यों को उठाया गया तो वह बेहोशी की हालत में थे और ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे. घर के सभी सदस्य घर में मौजूद थे लेकिन बेटे की पत्नी गायब थी.
हालत खराब देख रघुनंदन परिजनों को लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे. डॉक्टर ने उन्हें बताया गया कि किसी ने उन्हें नशीला पदार्थ खिलाया है. वही जब मामले की छानबीन करने के लिए रघुनंदन ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो पता चला कि सीसीटीवी की डीवीआर भी गायब है. वहीं, फोन कर अपने बेटे की पत्नी से संपर्क करने की कोशिश की तो उसका भी फोन बंद आ रहा था. रघुनंदन चौधरी के अनुसार उसके बेटे द्वारा उन्हें बताया गया कि सोनिया के अवैध संबंध थे. वे लगातार उस व्यक्ति के संपर्क में थी. मना करने के बाद भी वह लगातार अपने प्रेमी के साथ संपर्क बनाए हुए थी. उसी के साथ सोनिया ससुराल से पैसे और गहने लेकर रफूचक्कर हो गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः ससुराल वालों को खिलाया नशीला पदार्थ, गहने और नकदी लेकर लुटेरी दुल्हन फरार